मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is urvashi rautela get married photos viral on social media
Written By
Last Updated : बुधवार, 13 जनवरी 2021 (13:53 IST)

क्या उर्वशी रौटेला ने रचाई गुपचुप तरीके से शादी? एक्ट्रेस की तस्वीरों को देखकर फैंस लगा रहे कयास

Urvashi Rautela
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाती है। इसी बीच उर्वशी की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस उनकी शादी के कयास लगा रहे हैं।

 
इन तस्वीरों में उर्वशी पीच कलर के सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उर्वशी की मांग में सिंदूर भरा नजर आ रहा है। उन्होंने अपने लुक को मिनिमल मेकअप, लंबी चोटी से कंप्लीट किया है। फैंस उर्वशी की इन तस्वीरों को देख कई तरह के सवाल कर रहे हैं।
 
बता दें कि उर्वशी का ये लुक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए है। उनकी ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही है।
 
हाल ही में उर्वशी ने कोरोना संकट के दौरान देश की मदद के लिए आगे आईं हैं और उन्होंने 5 करोड़ रुपए डोनेट किए थे। उन्होंने इन पैसे को देते हुए कहा कि हम सबको इस जंग में एक साथ होकर लड़ना है और कोई भी किया गया दान छोटा नहीं होता है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौटेला आखिरी बार फिल्म 'वर्जिन भानुप्रियाऐ में नजर आई थीं। इसके अलावा उनका म्यूजिक वीडियो 'वो चांद कहां से लाओगी' रिलीज हुआ है। 
 
ये भी पढ़ें
भतीजी की पहली झलक दिखाने में विराट कोहली के भाई ने गलती की ही क्यों?