रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. is gautam gulati to join salman khan show bigg boss 14
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (13:55 IST)

क्या 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगे एक्स विनर गौतम गुलाटी? ऐसी है चर्चा

क्या 'बिग बॉस 14' में नजर आएंगे एक्स विनर गौतम गुलाटी? ऐसी है चर्चा - is gautam gulati to join salman khan show bigg boss 14
सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है। 3 अक्टूबर से शो का प्रसारण होने जा रहा है। इस बीच शो के पुराने प्रतियोगियों को भी शो से जोड़ा जा रहा है। हाल ही में शो के कई प्रोमो रिलीज हुए, जिनमें सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान नजर आए।

 
अब चर्चा है कि मेकर्स शो में गौतम गुलाटी को लाने का प्लान बना रहे हैं। खबरों के अनुसार, गौतम गुलाटी को भी बिग बॉस जॉइन करने के लिए ऑफर किया गया था। मेकर्स चाहते थे कि गौतम गुलाटी को भी शो का हिस्सा बनाया जाए। गौतम ने भी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन उन्होंने इस ऑफर को मना कर दिया क्योंकि बिग बॉस के साथ उनके अन्य शूट के डेट्स क्लैश हो रहे थे।
 
बता दें कि बिग बॉस शो में इस बार कई पुराने प्रतियोगियों को भी जोड़ा जा रहा है। कोविड-19 के कारण शो के फॉर्मेट में कुछ बदलाव आया है। पुराने प्रतियोगी घर के अंदर जाएंगे और बतौर सेलिब्रेटिज इस गेम में हिस्सा भी लेंगे। इस कड़ी में तीन पहले ही हामी भर चुके हैं।
 
बताया जा रहा है कि बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान ने ग्रैंड प्रीमियर शूट कर लिया है और कंस्टेंट अब सीधे बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे। खबरों के अनुसार फिल्म सिटी के पास किसी होटल में क्वारनटीन होने से पहले ही कुछ कंटेस्टेंट ने ग्रैंड प्रीमियर के लिए अपनी परफॉर्मेंस की शूटिंग कर ली है।
 
कंटेस्टेंट ने सलमान खान के साथ अपना इंट्रोडेक्शन भी शूट कर लिया है। अब वो लोग सीधे घर में एंट्री लेंगे। घर में एंट्री लेने से पहले उनका कोरोना टेस्ट किया जाएगा। प्रीमियर के लिए ज्यादातर शूटिंग पहले ही हो चुकी है। बिग बॉस 14 के पहले कंटेस्टेंट के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने जान कुमार सानू को इंट्रोड्यूस किया है।
 
ये भी पढ़ें
'विश्‍व पर्यटन दिवस' क्यों मनाया जाता है, जानिए कारण