बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. deepika padukone ncb interrogation in drugs case
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (13:58 IST)

दीपिका पादुकोण ने कबूली ड्रग्स चैट की बात, एनसीबी ने जब्त किया एक्ट्रेस का फोन!

Deepika Padukone
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत का केस अब पूरी तरह से ड्रग्स कनेक्शन पर शिफ्ट हो गया है। एनसीबी के निशाने पर कई बॉलीवुड सेलेब्स है। रिया चक्रवर्ती के बाद अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से आज मुंबई में एनसीबी की अलग-अलग टीमें पूछताछ कर रही हैं।

 
दीपिका से एनसीबी गेस्ट हाउस तो सारा और श्रद्धा से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की जा रही है। दीपिका पादुकोण को एनसीबी ने शनिवार सुबह 10 बजे बुलाया था। वह एनसीबी गेस्टहाउस पहुंच चुकी हैं। उनसे केपीएस मल्होत्रा की लीडरशिप में सवाल-जवाब किए जा रहे हैं। 
 
दीपिका पादुकोण ने स्वीकार किया है कि करिश्मा से उनकी चैट हुई थी। जो 28 अक्टूबर 2017 का चैट दिखाया गया वो उनके और करिश्मा के बीच ही हुई है। लेकिन दीपिका ने यह भी कहा कि हमारे सर्कल में हमलोग डूब लेते हैं। यह एक तरह का सिगरेट है, जिसमें कई चीजें भरी रहती हैं।
 
दीपिका ने बताया के वे 'डूब' जैसे शब्द कोड वर्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने साफ-साफ नहीं कहा कि इसमें ड्रग्स भी होता है। वहीं सवाल यह भी है कि ड्रग चैट में हैशीश (हैश) का जिक्र था। जबकि दीपिक इसे कोड बता रही हैं लिहाजा NCB अब इसका पता लगा रही है।
 
दीपिका ड्रग्स से जुड़े सवाल का सीधा जवाब नहीं दे रही हैं। उन्होंने कई सवालों पर चुप्पी भी साध ली है। दीपिका और करिश्मा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ खत्म हो गई है। 
 
बताया जा रहा है कि केपीएस मल्होत्रा और उनकी टीम के अफसरों के अलावा एनसीबी की एक महिला अफसर भी दीपिका के इंटेरोगेशन रूम में मौजूद हैं। दीपिका पादुकोण का मोबाइल फोन एनसीबी ने अलग रखवा लिया है। करिश्मा, जया और दीपिका की ड्रग्स चैट को लेकर सीधा सवाल किए जा रहे हैं।