सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. irrfan khans son babil shares a unseen video of the late actor eating pani puri
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (12:43 IST)

बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान का अनदेखा वीडियो, गोलगप्पे खाते आए नजर

बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान का अनदेखा वीडियो, गोलगप्पे खाते आए नजर - irrfan khans son babil shares a unseen video of the late actor eating pani puri
बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। फैमिली, फैंस का इस बात यकीन कर पाना अब भी शायद मुश्किल होगा। सभी इस सदमें से बाहर आने की कोशिश में है। इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। वह इलाज करवाकर पिछले साल ही भारत लौटे थे।

 
हाल ही में इरफान खान के परिवार की तरफ से स्टेटमेंट साझा किया गया था जिसमें उन्होंने सभी फैंस, डॉक्टर्स को थैंक्यू कहा। अब उनके बेटे बाबिल ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर फिर इरफान की याद दिला दी। इस वीडियो में इरफान खान गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। 
 
वीडियो में इरफान बड़े चाव से गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रहे हैं। वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बाबिल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘जब आप इतने लंबे समय तक एक डाइट पर हो और फिर शूटिंग खत्म हो जाये तो आप पानी पुरी खा सकते हैं।’ 
 
बता दें, इरफान खान को 2018 में न्यूरो-एंडोक्राइन नाम की एक रेयर बीमारी हुई थी। इलाज के लिए इरफान लंदन चले गए थे। जब वापस लौटे तो फिल्म में काम भी किया। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी।
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर के अंतिम पलों का वीडियो हुआ लीक, FWICE ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस