बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान का अनदेखा वीडियो, गोलगप्पे खाते आए नजर
बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान 29 अप्रैल को लंबी बीमारी के बाद इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। फैमिली, फैंस का इस बात यकीन कर पाना अब भी शायद मुश्किल होगा। सभी इस सदमें से बाहर आने की कोशिश में है। इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझ रहे थे। वह इलाज करवाकर पिछले साल ही भारत लौटे थे।
हाल ही में इरफान खान के परिवार की तरफ से स्टेटमेंट साझा किया गया था जिसमें उन्होंने सभी फैंस, डॉक्टर्स को थैंक्यू कहा। अब उनके बेटे बाबिल ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर फिर इरफान की याद दिला दी। इस वीडियो में इरफान खान गोलगप्पे खाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में इरफान बड़े चाव से गोलगप्पे खाते हुए नजर आ रहे हैं। वह काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। बाबिल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘जब आप इतने लंबे समय तक एक डाइट पर हो और फिर शूटिंग खत्म हो जाये तो आप पानी पुरी खा सकते हैं।’
बता दें, इरफान खान को 2018 में न्यूरो-एंडोक्राइन नाम की एक रेयर बीमारी हुई थी। इलाज के लिए इरफान लंदन चले गए थे। जब वापस लौटे तो फिल्म में काम भी किया। उनकी आखिरी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' थी।