शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. urvashi dholakia is suffering from tennis elbow due to- excessive use of mobile phone
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (12:09 IST)

उर्वशी ढोलकिया को भारी पड़ा मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना, हुआ टेनिस एल्बो

उर्वशी ढोलकिया को भारी पड़ा मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करना, हुआ टेनिस एल्बो - urvashi dholakia is suffering from tennis elbow due to- excessive use of mobile phone
आज के समय में मोबाइल फोन हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। लॉकडाउन में तो मोबाइल का उपयोग और भी ज्यादा हो रहा है। लेकिन मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने की वजह से टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया अब एक बिमारी का शिकार हो गई है।

 
दरअसल, लॉकडाउन में उर्वशी ढोलकिया Trending Now नाम का एक वर्चुअल चैट शो चला रही हैं। इस वजह से फोन का ज्यादा इस्तेमाल करने से उन्हें टेनिस एल्बो हो गया है। एक्ट्रेस ने खुद इसके बारे में बताया है। 
 
उर्वशी ने कहा, कुछ दिन पहले, मुझे टेनिस एल्बो हो गया था। फोन पकड़-पकड़कर ये हो गया है। क्योंकि मेरा सारा काम इसी पर होता है। मेरे शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं। आपके द्वारा देखे गए अधिकांश एपिसोड्स मैंने खुद एडिट किए हैं।
 
क्या है टेनिस एल्बो-
उर्वशी को जो दिक्कत हुई है वो अक्सर लगातार फोन का इस्तेमाल करने से होती है। टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं। इस समस्या के दौरान कोहनी में तेज दर्द होता है। कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है।
ये भी पढ़ें
बाबिल ने शेयर किया पिता इरफान खान का अनदेखा वीडियो, गोलगप्पे खाते आए नजर