मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. karisma kapoor good bye to rishi kapoor and irrfan khan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2020 (17:54 IST)

ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर करिश्मा कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- आप दोनों की यात्रा सुरक्षित हो

ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन पर करिश्मा कपूर ने लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- आप दोनों की यात्रा सुरक्षित हो - karisma kapoor good bye to rishi kapoor and irrfan khan
बॉलीवुड के दो बेहतरीन कलाकार इरफान खान और ऋषि कपूर के निधन से हर कोई सदमे में हैं। बीते बुधवार को इरफान खान का निधन हुआ तो गुरुवार को ऋषि कपूर का निधन हो गया। लॉकडाउन की वजह से परिवार के कुछ सदस्यों के अलावा कोई भी इनकी अंतिम यात्रा में भी शामिल नहीं हो पाया।

 
हर कोई इरफान खान और ऋषि कपूर को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहा है। लॉकडाउन की वजह से ऋषि कपूर की भतीजी करिश्मा कपूर भी उन्हें अंतिम विदाई नहीं दे सकीं। करिश्मा ने सोशल मीडिया पर इरफान खान और और ऋषि कपूर की एक तस्वीर शेयर कर दोनों को याद किया है। 
 
करिश्मा ने डी-डे फिल्म से एक तस्वीर शेयर करके लिखा, 'आप दोनों की यात्रा सुरक्षित हो। हम हमेशा आपको सेलिब्रेट करेंगे। डी-डे ही ऐसी फ़िल्म है, जो अंतिम यात्रा पर साथ-साथ निकले ऋषि और इरफान को एक साथ लेकर आई। इस फिल्म में इरफ़ान ने रॉ एजेंट का रोल निभाया था, जबकि ऋषि कपूर मोस्ट वॉन्टेच डॉन के किरदार में थे। 
 
इससे पहले करिश्मा ने आपने पिता और ऋषि कपूर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमेशा परिवार का ध्यान रखते थे। चिंटू अंकल आपके साथ खाने और रेस्टोरेंट के बारे में बात करना मिस करूंगी।'
 
ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में किया गया। उनके अंतिम संस्कार में सिर्फ 24 लोगों को शामिल होने की अनुमति मिली थी। ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा भी अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाईं। 
 
ये भी पढ़ें
कोरोना वायरस के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की मुहिम ‘Rise For All’ के साथ जुड़ीं दीया मिर्जा