सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rishi kapoors video from icu leaks online fwice protest against hospital
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (13:07 IST)

ऋषि कपूर के अंतिम पलों का वीडियो हुआ लीक, FWICE ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस

ऋषि कपूर के अंतिम पलों का वीडियो हुआ लीक, FWICE ने अस्पताल प्रशासन को भेजा नोटिस - rishi kapoors video from icu leaks online fwice protest against hospital
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर ने 67 वर्ष की उम्र में 30 अप्रैल को दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन से एक्टर के परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों को भी झटका लगा। और अब ऋषि कपूर के अंतिम क्षणो में शूट की गई वीडियो के लीक होने के मामल ने तूल पकड़ लिया है।

 
दरअसल, ऋषि कपूर के निधन के साथ ही एक्टर के अंतिम पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ऋषि अस्पताल में लेटे नजर आ रहे हैं। वीडियो फैंस को इमोशनल कर रहा है। साथ ही इस वीडियो को गुपचुप तरीके से लिया गया है। फिल्म बॉडी, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने मुंबई स्थित एन एच रिलायंस अस्पताल के खिलाफ विरोध दर्ज कराया है। 
 
फेडरेशन ने वीडियो को अनैतिक बताते हुए इसे गौरवशाली और गरिमापूर्ण जीवन जीने वाले के अधिकार का उल्लंघन कहा है। इसके अध्यक्ष अशोक पंडित ने इस वीडियो पर आपत्ति जताई है। पत्र में लिखा गया है कि वीडियो व्हाट्सएप आदि के जरिए वायरल हो रहा है। जिसमें आईसीयू में मरीज के साथ एक नर्स भी नजर आ रही है। यह रोगी या उनके परिवार की इजाजत के बिना गुप्त तरीके से शूट किया गया है।
 
पत्र में आगे लिखा है कि ऋषि कपूर के वीडियो फुटेज से पता चलता है कि नैतिक चिकित्सा पद्धतियों का पालन नहीं किया गया है और वास्तव में समझौता किया गया है। इसलिए निवेदन करते हैं कि यह पता लगाने के लिए कि आपके अस्पताल में ऐसी घटना कैसे हुई और जिम्मेदारी तय करने और सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए तुरंत एक गहन जांच शुरू की जाए। 
 
खबरों के अनुसार इस पूरे मामले पर अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी किया गया है। सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के प्रबंधन ने संदेश दिया है। जीवनभर के लिए सम्मान। हमें यह जानकारी मिली है कि हमारे एक मरीज का एक वीडियो डिजिटल मीडिया प्लेटफॅार्म पर सामने आ रहा है। हमारे अस्पताल में मरीज की गोपनीयता हमारे लिए महत्वपूर्ण है। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। इसकी जांच की जाएगी। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर करेंगे पूरा