गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indias most wanted actor jeetendra shastri passed away
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (16:33 IST)

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का हुआ निधन

'इंडियाज मोस्ट वांटेड' एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का हुआ निधन | indias most wanted actor jeetendra shastri passed away
Photo - Twitter
मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। 'ब्लैक फ्राइडे' और 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर जीतेंद्र शास्त्री का निधन हो गया है। जीतू भाई के नाम से मशहूर जीतेंद्र ने कई फिल्मों में छोटे-छोटे लेकिन यादगार किरदार निभाए हैं। 

 
जीतेंद्र शास्त्री नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पास आउट थे। वह न सिर्फ फिल्मी पर्दे पर बल्कि थिएटर की दुनिया में भी मशहूर थे। उन्हें खासतौर पर साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' के लिए काफी सराहना मिली थी। 
 
अभिनेता के निधन की खबर पर उनके सह-कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। अभिनेता संजय मिश्रा ने जीतेंद्र शास्त्री संग अपना एक पुराना वीडियो साझा करते हुए लिखा, जीतू भाई आप होते तो आप कुछ ऐसा बोलते, 'मिश्रा समटाइम क्या होता है ना कि, मोबाइल में नाम रह जाता है, और इंसान नेटवर्क से आउट हो जाता है।' आप इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन मेरे दिल और दिमाग के नेटवर्क में हमेशा रहेंगे। 
 
सिने और टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (CINTAA) ने भी जीतेंद्र शास्त्री के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, 'आपकी याद आएगी जीतेंद्र शास्त्री।'
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कांतारा फिल्म समीक्षा: इतिहास, मिथक और लोक कथा के रंग में डूबी Kantara