गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday ali fazal first salary
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (13:19 IST)

कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं अली फजल, इतनी थी पहली सैलरी

कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं अली फजल, इतनी थी पहली सैलरी | happy birthday ali fazal first salary
बॉलीवुड एक्टर अली फजल 15 अक्टूबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अली का जन्म 1986 में लखनऊ की एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। अली फजल की गिनती आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में होती हैं। अली बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर रहे हैं। 

 
अली फजल को वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में गुड्डू भईया के किरदार से जबरदस्त पहचान मिली है। आपकों पता है करोड़ों की संपत्ति के मालिक अली फजल की पहली सैलरी कितनी थी। अली फजल ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया के जरिए किया था। 
 
अली फजल ने अपनी पहली सैलरी का खुलासा करते हुए ट्वीट किया था, 'उनकी पहली सैलरी 8000 रुपए थी। यह पैसा उन्होंने 19 साल की उम्र में कॉल सेंटर में काम करके कमाए थे। उन दिनों अली कॉलेज में पढ़ा करते थे और कॉलेज की फीस भरने के लिए उन्होंने कॉल सेंटर में नौकरी की थी।
 
बता दें कि अली फजल ने इंग्लिश और हिंदी में आई श्रिया सरन की फिल्म The Other End of the Line में पहली बार काम किया था। अली फजल ने वेब सीरीज मिर्जापुर से अपनी एक अलग पहचान बनाई है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
फिल्म 'ऊंचाई' से सामने आया नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक, निभा रहीं यह किरदार