सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. neena guptas first look poster from uunchai out
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (13:30 IST)

फिल्म 'ऊंचाई' से सामने आया नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक, निभा रहीं यह किरदार

फिल्म 'ऊंचाई' से सामने आया नीना गुप्ता का फर्स्ट लुक, निभा रहीं यह किरदार | neena guptas first look poster from uunchai out
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ऊंचाई' इन दिनों सुर्खियों में हैं। इन दिनों‍ फिल्म से कलाकारों के कैरेक्टर पोस्टर्स सामने आ रहे हैं। मेकर्स ने अब तक अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी और सारिका का पोस्टर रिलीज कर चुके हैं। अब फिल्म से नीना गुप्ता का भी फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

 
नीना गुप्ता के कैरेक्टर पोस्टर को उनके खास और पारिवारिक मित्र गजराज राव ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म में नीना गुप्ता, बोमन ईरानी की पत्नी शबीना का किरदार निभा रही हैं। उनका चरित्र पोस्टर निर्माताओं द्वारा जारी किए गए बाकी पोस्टरों से अलग है, क्योंकि यह पहला ऐसा चरित्र पोस्टर है जो किसी बर्फीले सफर के जद्दोजहद में नही दिख रहा। नीना गुप्ता का पोस्टर यहां दर्शकों को एक सर्वोत्कृष्ट राजश्री फिल्म के अनुभव की याद दिलाता है। 
 
इस पोस्टर के दो हिस्से हैं जो अलग -अलग दुनिया में उनके अंदर की बेफिक्री को दर्शाता है, जहां एक में, उन्हें आम महिलाओं की तरह रोजमर्रा में कपड़ों से भरी अलमारी के पास दिखाया गया है और वह घर के कामों के बीच में नजर आ रही हैं। वही दूसरी तरफ उनकी आंखों में एक हल्की चमक के साथ एक बेखौफ मुस्कान दिख रही हैं। जिसमें टैगलाइन है कि - परिवार ही उनकी एकमात्र प्रेरणा थी।
 
पहले अमिताभ बच्चन फिर अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका के बाद नीना गुप्ता का ये पोस्टर वाकई ऊंचाई की गहराई दर्शा रही हैं। इन मंजे हुए सितारों की अदाकारी का जादू और सूरज बड़जात्या का अलौकिक निर्देशन वाकई कमाल करनेवाला है। 18 अक्टूबर को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया जाएगा। 
 
अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका, नीना गुप्ता और परिणीति चोपड़ा द्वारा भव्यता और पैमाने पर बनी फिल्म ऊंचाई में एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी का भी खास रोल है। सूरज आर बड़जात्या द्वारा निर्देशित, उनके होम प्रोडक्शन द्वारा निर्मित, महावीर जैन फिल्म्स और बाउंडलेस मीडिया के सहयोग से राजश्री प्रोडक्शंस, ऊंचाई 11.11.22 को थिएटर में रिलीज की जाएगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
मेकअप करवाते समय सोनम कपूर ने बेटे को कराया ब्रेस्टफीडिंग, पति आनंद आहूजा ने दिया ऐसा रिएक्शन