• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vicky kaushal to collaborate with anand l rai for a film
Written By WD Entertainment Desk
Last Updated : शनिवार, 15 अक्टूबर 2022 (12:45 IST)

विक्की कौशल के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, आनंद एल राय की फिल्म में आएंगे नजर!

विक्की कौशल के हाथ लगा एक और प्रोजेक्ट, आनंद एल राय की फिल्म में आएंगे नजर! | vicky kaushal to collaborate with anand l rai for a film
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के पास इन दिनों कई फिल्मों की लाइन लगी हुई है। अब एक्टर के हाथ एक और फिल्म लग गई है। विक्की जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म में नजर आ सकते हैं। 

 
आनंद एल राय अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारी कर रहे हैं। फिल्म अतरंगी रे और रक्षा बंधन के बाद आनंद एल राय एक लव स्टोरी फिल्म बनाने की सोच रहे हैं। चर्चा है कि इस फिल्म में विक्की कौशल नजर आ सकते हैं।
 
आनंद एल राय और विक्की कौशल ने फिल्म मनमर्जियां के दौरान साथ में काम किया था तब से दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है। अब दोनों फिर से एक साथ काम करते नजर आ सकते हैं। इस फिल्म की अगले साल शूटिंग शुरू हो सकती है। 
 
इस फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि आनंद एल राय की पिछली फिल्मों की तरह इसमें भी फीमेल लीड का किरदार काफी स्ट्रॉन्ग होगा।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल जल्द ही सैम मॉनेक शॉ की बायोपिक में नजर आएंगे। इसके अलावा उनके पास गोविंदा नाम मेरा, द इम्मोर्टल अश्वत्थामा और लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड फिल्म है। 
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं अली फजल, इतनी थी पहली सैलरी