मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. indian idol salman ali new song khuda ke baad released going viral
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 (11:17 IST)

यूटयूब पर छाया इंडियन आइडल विनर सलमान अली का गाना 'खुदा के बाद'

यूटयूब पर छाया इंडियन आइडल विनर सलमान अली का गाना 'खुदा के बाद' - indian idol salman ali new song khuda ke baad released going viral
इंडियन आइडल विनर सलमान अली और निर्देशक शादाब सिद्दीकी का नया गाना 'खुदा के बाद' रिलीज हो गया है। यह गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर छा गया है। 21 लाख से ज्यादा बार इस गाने के वीडियो को देखा जा चुका है।
 
गाने में भविन भानुशाली, वैष्णवी राव और जो खान है यह गाना एलिगेंट आई प्रोडक्शन एंव परफेक्ट टाइम पिक्चर के द्वारा बनाया गया है। गाने का म्यूजिक अराफात महमूद और रोमी मुखर्जी ने दिया है। वहीं लिरिक्स भी अराफात ने ही लिखे हैं। 
 
गाने में एक खूबसूरत कपल है जिसमें लड़की को गलतफहमी हो जाती है और वह लड़के पर शक करने लगती है इस शक में वह अपने बॉयफ्रेंड से दूरी बना लेती है। दोनों बिछड़ जाने के बाद बेचैन परेशान होते हैं और एक दूसरे के लिए तड़पते रहते हैं। 
 
बता दें कि शादाब सिद्दीकी ने इससे पहले सुपरहिट गाने 'पल पल' का निर्देशन किया है, जिसे अब तक 70 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। उन्होंने एक और सुपरहिट गाना 'तुम बिन' भी डायरेक्ट किया है।
 
ये भी पढ़ें
अटपटी इंदौरी शायरी : सूरत हुई अपनी जैसे बिगेर प्याज के पोए...