शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. im a big believer in lord shiva just like ahilyabai holkar says aditi jaltare
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मार्च 2021 (12:56 IST)

रानी अहिल्याबाई होल्कर की तरह मैं भी भगवान शिव को बहुत मानती हूं : अदिति जलतारे

रानी अहिल्याबाई होल्कर की तरह मैं भी भगवान शिव को बहुत मानती हूं : अदिति जलतारे - im a big believer in lord shiva just like ahilyabai holkar says aditi jaltare
रानी अहिल्याबाई होल्कर को भारतीय इतिहास की सबसे महान योद्धा रानियों में से एक माना जाता है। उनके शासनकाल में मराठा मालवा साम्राज्य ने नई ऊंचाइयों को छुआ था। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का महाधारावाहिक 'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' हमें मालवा की इस महारानी के सफर पर ले जाता है जो एक बहादुर रानी और एक कुशल शासक होने के अलावा नई विचारधाराओं, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने में भी हमेशा आगे रहती थीं। 

 
उन्हें देशभर में अनेक हिंदू मंदिरों और धर्मशालाओं के निर्माण का भी श्रेय जाता है। इस शो के जरिए स्वाभाविक रूप से दर्शकों को अहिल्याबाई के बारे में कुछ अनजानी बातें पता चल रही हैं, जिसे जानकर उन्हें सुखद आश्चर्य हो रहा है, साथ ही उनकी जिज्ञासा और बढ़ा रहा है। 
 
इस शो में अहिल्याबाई होल्कर का किरदार निभा रहीं चाइल्ड एक्टर अदिति जलतारे को भी इस शो में काम करते हुए बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है। असल में उन्हें अपने ऑनस्क्रीन किरदार से अपनी कुछ समानताओं के बारे में भी पता चला है।
 
ऐसी ही एक समानता यह है कि अहिल्याबाई होल्कर की तरह अदिति भी भगवान शिव की परम भक्त हैं। वो बड़ी शिव भक्त हैं और पूरी श्रद्धा से मानती हैं कि भगवान शिव ही पाप के विनाशक हैं।
 
इस बारे में बताते हुए अदिति कहती हैं, मैं भगवान शिव की भक्त हूं और मुझ पर उनका आशीर्वाद बना हुआ है। जब मुझे यह पता चला कि मेरा किरदार अहिल्याबाई भी महादेव को बहुत मानती थीं, तो आप उस वक्त मेरे उत्साह का अंदाजा लगा सकते हैं। इस शो का हिस्सा बनकर ऐसा लगता है, जैसे यह रोल मेरे लिए ही बना है। 
 
उन्होंने कहा, यही समानताएं मुझे इस किरदार से बेहतर ढंग से जुड़ने में मदद करती हैं। हालांकि मैं खुद को शिवभक्त मानती हूं, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि इस शो में आकर मुझे भगवान शिव और उनके प्रतीक के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला। मैं उम्मीद करती हूं कि इस शो से दर्शकों को भी कुछ सार्थक सीख मिलेगी।