मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. dream girl hema malini to come on the set of indian idol season 12
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मार्च 2021 (12:50 IST)

इंडियन आइडल सीजन 12 के सेट पर आएंगी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, बताएंगी दिलचस्प किस्से

इंडियन आइडल सीजन 12 के सेट पर आएंगी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, बताएंगी दिलचस्प किस्से - dream girl hema malini to come on the set of indian idol season 12
इंडियन आइडल सीजन 2020 के आगामी वीकेंड का एपिसोड दर्शकों के लिए एक यादगार शाम साबित होगी। दर्शकों का उत्साह उस वक्त नई ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा, जब भारतीय सिनेमा की एकमात्र ड्रीम गर्ल, हेमा मालिनी इस शो के सेट पर पहुंचेंगी।

 
इस मौके पर बॉलीवुड की क्वीन यानी हेमा मालिनी सेट पर एक शानदार एंट्री करेंगी, जिसे दर्शक और सेट पर मौजूद सभीलोग जमकर सराहेंगे। यह निश्चित तौर पर जबरदस्त मस्ती और मनोरंजन से भरपूर एपिसोड होगा, जिसमें ढेर सारे हंसी के हंगामे के साथ-साथ दिल छू लेने वाली भावनाएं भी होंगी।
 
इस मौके पर तीनों जज- हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी टॉप 11 कंटेंस्टेंट्स की परफॉर्मेंस देखकर दंग रह जाएंगे, वहीं शो के होस्ट आदित्य नारायण, जो अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं, भी अपना अंदाज दिखाएंगे। 
 
इस मौके पर हेमा मालिनी अपने दौर के कुछ दिलचस्प किस्से भी सुनाएंगी। इसके अलावा, वो कंटेस्टेंट्स और जजों के साथ परफॉर्म करती भी नजर आएंगी।
 
ये भी पढ़ें
रानी अहिल्याबाई होल्कर की तरह मैं भी भगवान शिव को बहुत मानती हूं : अदिति जलतारे