• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sara ali khan talks about her mother amrita singh struggle
Written By
Last Modified: बुधवार, 3 मार्च 2021 (11:31 IST)

मां अमृता सिंह को लेकर सारा अली खान बोलीं- उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ झेला

मां अमृता सिंह को लेकर सारा अली खान बोलीं- उन्होंने जिंदगी में काफी कुछ झेला - sara ali khan talks about her mother amrita singh struggle
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और उनकी मां अमृता सिंह के बीच बेहद खास बॉन्डिंग देखने को मिलती हैं। दोनों अक्सर साथ में वेकेशन एंजॉय करती भी नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने बताया था कि वह जयपुर में अपनी मां के साथ छुट्टी मना रही हैं।

 
अब सारा अली खान ने दिल खोलकर मां की सराहना की है। सारा ने भावुक होकर कहा कि उनकी मां ने जीवन में काफी कुछ झेला है। सारा अक्सर मीडिया के साथ अपनी मां से जुड़ी बातें साझा करती रहती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में सारा ने कहा, कभी-कभार ऐसा होता है, जब मैं पॉजिटिव महसूस नहीं करती हूं और यह सामान्य है। 
 
सारा ने कहा, ये हर किसी की जिंदगी का एक हिस्सा है। तब मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां हैं, जो मेरी समस्याओं का हल करती हैं। मां से बात कर दिल बहुत हल्का हो जाता है।
 
उन्होंने कहा, मेरे पास दुनिया की बेस्ट मां हैं, जिनके पास हर समस्या का समाधान है। इतनी प्यारी मां जिसके पास हो, वो भला नकारात्मक कैसे रह सकता है। मेरी मां ने मेरे मुकाबले जिंदगी में काफी कुछ झेला है। यदि वह इतना सब कुछ झेलने के बाद भी सिर उठाकर चल सकती हैं तो मैं कोशिश क्यों नहीं कर सकती। अगर मैं मां की तरह बन गई तो आपकी प्रशंसा पाने के लायक बन जाऊंगी।
 
बता दें कि अमृता सिंह ने सैफ अली खान के साथ 1991 में शादी की थी। हालांकि, उनकी यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2004 में दोनों ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया। तभी से सारा और इब्राहिम अपनी मां अमृता के साथ रहते हैं।
 
इससे पहले एक एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वह जो भी काम करती हैं, सबसे पहले अपनी मां की सलाह लेती हैं। अपनी मां की राय के बिना वह एक भी कदम आगे नहीं बढ़ातीं, चाहे फिर बात कोई फिल्म साइन करने की हो या स्टाइल की।
 
सारा अली खान के वर्क फ्रंट की बात करे तो वे जल्द ही फिल्म 'अतरंगी रे' में नजर आएंगी। इस फिल्म के जरिए वह पहली बार अभिनेता धनुष के साथ रोमांस करती दिखेंगी। आनंद एल राय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में अक्षय कुमार और निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं।
 
ये भी पढ़ें
दिशा पाटनी से कब शादी करेंगे टाइगर श्रॉफ? पिता जैकी श्रॉफ ने कही यह बात