• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Heropanti, Release Date, Tiger Shroff, Poster
Written By
Last Modified: मंगलवार, 2 मार्च 2021 (18:28 IST)

टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर आया हीरोपंती 2 का पोस्टर

टाइगर श्रॉफ के बर्थडे पर आया हीरोपंती 2 का पोस्टर | Heropanti, Release Date, Tiger Shroff, Poster
टाइगर श्रॉफ आज (2 मार्च) को अपना बर्थडे मना रहे हैं। इस दिन उनकी आगामी फिल्म का पोस्टर और रिलीज डेट आ जाए तो इससे बेहतर तोहफा उनके फैंस के लिए और क्या हो सकता है। 
 
टाइगर श्रॉफ ने 'हीरोपंती' के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा था। यह फिल्म उनके दिल में खास स्थान रखती है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म हिट रही थी और टाइगर तथा कृति सेनन ने फिल्मों में अपनी जगह और पहचान बना ली। 
 
इसी फिल्म का दूसरा भाग आ रहा है जिसका पोस्टर रिलीज हुआ है। फिल्म का नाम है 'हीरोपंती 2'। पोस्टर में सूटेड-बूटेड टाइगर दोनों हाथ में गन लिए ऊंची बिल्डिंगों के बीच कार पर खड़े एक्शन करते नजर आ रहे हैं। उनकी यह अदा फैंस को दीवाना कर रही है। 
 
इस फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला है। पोस्टर पर निर्देशक के रूप में अहमद खान और लेखक के रूप में रजत अरोरा का नाम है। साथ में रिलीज डेट है 3 दिसम्बर 2021, खास बात यह है कि यह मूवी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो ने ‘तांडव’ सीरीज को लेकर बिना शर्त माफी मांगी