सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. If you thought Prabhas Baahubali avatar was the best, look at him in this new avatar!
Written By

बाहुबली का नया प्रोफेशनल अवतार

प्रभास
जब भी हम सुपरस्टार प्रभास के बारे में सोचते हैं, उनकी बाहुबली अवतार वाली इमेज ही हमारे दिमाग में आती है। चार्मिंग लुक, दमदार बॉडी, हल्के लंबे बाल वाले प्रभास लड़कियों की पहली पसंद हैं। हालांकि उनका एक नया अवतार सामने आया है और इससे हमारी नज़र हट नहीं पा रही है। 
 
प्रभास का नया लुक हाल ही में जीक्यू मैग्ज़ीन में नज़र आया। इस शानदार प्रोफेशनल अवतार में प्रभास अलग नज़र आ रहे हैं। कई का तो मानना है कि उनका यह डिसेंट लुक उनके बाहुबली लुक से ज़्यादा अच्छा लग रहा है। फैंस ने हमेशा उन्हें सिंपल और कैज़ुअल लुक में देखा है, लेकिन सुट वाली फॉर्मल लुक में भी प्रभास कम हैंडसम नहीं लग रहे हैं। 
इस स्पेशल शूट की हर तस्वीर में प्रभास बेहतरीन लग रहे हैं। टॉलीवुड के बाद अब प्रभास बॉलीवुड में भी धूम मचाने को तैयार हैं। फिलहाल वे उनकी अगली फिल्म 'साहो' की शूटिंग में व्यस्त हैं। 
 
 
 
 
ये भी पढ़ें
एमी जैक्सन का हॉट बिकिनी अवतार