क्या आप पहचान पाएंगे कि ये रीना रॉय हैं?
आशा, धरमकांटा, नसीब, कालीचरण, जानी दुश्मन, गौतम गोविंदा जैसी कई फिल्म कर चुकीं अभिनेत्री रीना रॉय एक टीवी चैट शो के दौरान नजर आईं।
रीना का वजन काफी बढ़ गया है और कई लोग तो उन्हें शायद ही पहचान पाएं। 7 जनवरी को रीना 61 वर्ष की हो जाएंगी।
अपने पति मोहसिन खान से अलग होने के बाद रीना इन दिनों ज्यादातर समय मुंबई में ही रहती हैं, लेकिन सामने कम ही आती हैं।