शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Kapil Sharma, Instagram Video, The Kapil Sharma Show, Junior Arora Sahab
Written By

जल्द होगी कपिल शर्मा की वापसी

जल्द होगी कपिल शर्मा की वापसी - Kapil Sharma, Instagram Video, The Kapil Sharma Show, Junior Arora Sahab
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा के लिए 2017 इतना अच्छा नहीं था। उनके करियर, दोस्ती, हेल्थ, रिश्ते और यहां तक की उनकी दूसरी फिल्म पर भी इसका असर पड़ा है, लेकिन लगता है नया साल कपिल शर्मा के लिए नई उम्मीदें लेकर आने वाला है। 
 
कपिल शर्मा के मोस्ट फेमस 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी काफी नीचे आ गई थी और उनकी तबीयत की वजह से यह शो बंद करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अपनी बीमारी का इलाज करवाया और फिल्म 'फिरंगी' की तैयारी करने लगे। फिल्म के प्रमोशन के दौरान कपिल ने बताया था कि वे नए साल में शो के साथ वापस आएंगे। इसमें उनके पुराने दोस्त सुनील ग्रोवर की वापसी भी हो सकती है। 
 
'द कपिल शर्मा शो' में उनका एक किरदार था अरोड़ा साहब का। कपिल ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक और कैरेक्टर से मिलवाया है जिसका नाम है जूनियर अरोड़ा साहब। इसमें कपिल ने स्नैपचेट के एक फिल्टर से का एक प्यारा वीडियो बनाया है, जिसमें वे जुनियर अरोड़ा साहब बने हैं। अपनी बातों से ठहाके लगवाने वाले कपिल के इस नए रूप ने भी वीडियो में हंसाया। 
 
अब नया कैरेक्टर आ गया है तो लगता है कि कपिल अपने शो में वापसी के लिए तैयार है और जल्द ही यह शो शुरू होने वाला है। अब तक इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है लेकिन कपिल के फैंस को उनकी वापसी का इंतज़ार है। 
ये भी पढ़ें
क्या आप पहचान पाएंगे कि ये रीना रॉय हैं?