रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Shahid Kapoor to romance with one more heroine in Batti Gul Meter Chalu
Written By

दो हीरोइंस के साथ शाहिद के रोमांस का तड़का

दो हीरोइंस के साथ शाहिद के रोमांस का तड़का - Shahid Kapoor to romance with one more heroine in Batti Gul Meter Chalu
कुछ समय पहले ही तय हुआ कि श्रीनारायण सिंह की नई फिल्म 'बत्ती गुल मीटर चालु' में लीड एक्टर शाहिद कपूर के साथ श्रद्धा कपूर भी मेन रोल में होंगी। कई बदलावों के बाद हीरोइन के लिए श्रद्धा का नाम सामने आया है। अब खबर है कि फिल्म में शाहिद के साथ दो हीरोइन होंगी। 
 
सूत्र के मुताबिक फिल्म में एक और हीरोइन स्पेशल अपिरियंस में होंगी। लगता है फिल्म में शाहिद एक ही नहीं दोनों से रोमांस करते नज़र आएंगे। सूत्र के मुताबिक फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में श्रद्धा से संपर्क किया। उन्हें रोल भी समझा दिया गया है। अब उन्हें एक और हीरोइन की तलाश है जो छोटे लेकिन महत्वपूर्ण रोल में नज़र आएंगी। 
फिल्म सोशल ड्रामा है जिसमें लोगों के बिजली के भारी बिलों का मुद्दा उठाया जाएगा। इस बारे में श्री नारायण सिंह ने कहा कि शाहिद बेहतरीन एक्टर हैं। उन्हें फिल्म का यह आइडिया बहुत पसंद आया और उन्होंने पांच मिनट में ही फिल्म के लिए हां कह दिया।

टॉयलेट एक प्रेम कथा के डायरेक्टर ने इस फिल्म का नाम पहले रोशनी रखा था, लेकिन इसे बाद में बदलकर बत्ती गुल मीटर चालु कर दिया गया। फिल्म 31 अगस्त 2018 को रिलीज़ होने की संभावना है। 
ये भी पढ़ें
सलमान की रानी ने खींची टांग, जल्द ही पापा बनने को कहा