1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. I want to become Shah Rukh Khan second wife urfi javed
Written By
Last Updated: सोमवार, 30 जनवरी 2023 (12:07 IST)

सरेआम इस एक्ट्रेस ने कहा कि शाहरुख खान मुझे अपनी दूसरी बीवी बना लो

उर्फी जावेद का नाम तो आपने सुना ही होगा। वही लड़की जो अपनी एक्टिंग स्किल्स की बजाय तरह-तरह की ड्रेसेस पहन कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
 
हाल ही में उर्फी अपनी आदत अनुसार एक रेस्तरां के बाहर फोटोग्राफर्स को पोज़ दे रही थी तो वहीं पर किसी ने पूछ लिया कि आपने शाहरुख खान की पठान देखी या नहीं? उर्फी ने कहा कि दो-तीन दिन में देख लूंगी। 


 
उर्फी को बात करते देख दूसरा सवाल दाग दिया गया कि बॉयकॉट गैंग के लिए क्या बोलना चाहेंगी? उर्फी ने कहा कि यार मुझे बॉयकॉट कर लो पर शाहरुख खान को नहीं।  
 
बात शाहरुख खान की निकली तो पूछ लिया गया कि क्या शाहरुख के लिए कुछ कहना चाहेंगी? उर्फी ने तपाक से जवाब दिया- क्या बोलूं? शाहरुख मुझे दूसरी बीवी बना लो।' 
 
उर्फी ने तो अपनी बात कह दी, लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोग उर्फी को ट्रोल करने लगे। एक ने लिखा कि शाहरुख यह सुन कर कहेगा कि मुझे अगले 6 जन्म नहीं चाहिए क्योंकि गलती से भी यह मिल गई तो मैं फिनिश।' 
 
बहरहाल उर्फी ट्रोलर्स से नहीं डरती हैं क्योंकि उनकी हर पोस्ट को ट्रोल किया जाता है। 
ये भी पढ़ें
Tourist: फरवरी में घूमने जा सकते हैं देश की इन 5 खूबसूरत जगहों पर