सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sukesh Chandrashekhar proposed to TV actress Chahatt Khanna in Tihar jail
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2023 (19:09 IST)

चाहत खन्ना को तिहाड़ जेल में सुकेश चंद्रशेखर ने किया शादी के लिए प्रपोज

Chahatt Khanna
(Photo: Instagram)

सुकेश चंद्रशेखर के बारे में नित-नए खुलासे हो रहे हैं। जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही सहित कई हसीनाओं के साथ उसकी नजदीकियां सुर्खियां बटोरती रही और अब बड़े अच्छे लगते हैं एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने सुकेश के बारे में सनसनीखेज खुलासा किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में चाहत ने ऐसी कई बातें बताईं कि लोग दंग रह गए। 
 
चाहत ने कहा कि उसे बताया गया कि दिल्ली में एक स्कूल का उद्‍घाटन करना है और धोखे से तिहाड़ जेल ले जाया गया, जहां पर एक कमरे में उसकी मुलाकात सुकेश से करवाई गई। उस कमरे में महंगे लैपटॉप, घडि़यां सहित कई महंगी चीजें रखी थीं। 
 
सुकेश वहां पहुंचा और उसने चाहत खन्ना को शादी के लिए प्रपोज किया। चाहत ने कहा कि वह शादीशुदा है और उसके दो बच्चे हैं। इस पर सुकेश ने कहा कि वह दोनों बच्चों को भी अपना लेगा। 

(Photo: Instagram)
 
बड़ी मुश्किल से चाहत वहां से निकल पाई। इसके बाद भी सुकेश ने पीछा नहीं छोड़ा। एक दिन चाहत को बताया गया कि उसका और सुकेश की मुलाकात का वीडियो बनाया गया है। यदि ये वीडियो लीक नहीं करना है तो चाहत को दस लाख रुपये देना होगे। 
 
बड़ी मुश्किल से चाहत 3 लाख रुपयों का इंतजाम कर पाईं और उन्होंने वे रुपये पहुंचाए। चाहत का कहना है कि वे उस समय डरी हुई थीं।