• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. huma qureshi talks about double xl says i was told that i am making a mistake
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (14:23 IST)

फिल्म 'डबल एक्सएल' के लिए हुमा कुरैशी ने बढ़ाया 20 किलो वजन, लोगों ने दी थी यह सलाह

फिल्म 'डबल एक्सएल' के लिए हुमा कुरैशी ने बढ़ाया 20 किलो वजन, लोगों ने दी थी यह सलाह | huma qureshi talks about double xl says i was told that i am making a mistake
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी और सोनाक्षी सिन्हा जल्द ही फिल्म 'डबल एक्सएल' में नजर आने वाली हैं। यह फिल्म दो प्लस साइज महिलाओं की कहानी है जो अपने सपनों की तलाश में हैं। हुमा कुरैशी को इस फिल्म के लिये लगभग 20 किलो वजन बढ़ाना पड़ा।

 
फिल्म में अपने किरदार को लेकर हुमा कुरैशी ने कहा, डबल एक्सएल में राजश्री त्रिवेदी की भूमिका के लिए वजन बढ़ाने की बात आई तो मैं डर गई थी क्योंकि मेरे सबसे करीबी विश्वासपात्रों और साथियों ने मुझसे कहा था कि मैं गलती कर रही हूं। और यह मेरे करियर का अंत होगा। लेकिन इन सबके बावजूद मैंने अपना मन बना लिया और भूमिका निभाने का फैसला किया।
 
हुमा कुरैशी ने कहा, राजश्री का किरदार निभाना बहुत ही लिब्रेटिंग और एम्पॉवरिंग था। इस फिल्म की शूटिंग करने का अनुभव बहुत ही जबरदस्त रहा, और मुझे मजबूत और अधिक आत्मविश्वासी बनाया।
 
गौरतलब है कि गुलशन कुमार, टी-सीरीज, वाकाओ फिल्म्स और मुदस्सर अजीज द्वारा इस फिल्म को प्रस्तुत किया जा रहा है। फिल्म का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, विपुल डी शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, साकिब सलीम, हुमा कुरैशी और मुदस्सर अजीज द्वारा किया गया है। डबल एक्सएल 4 नवंबर, 2022 को रिलीज होगी।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
'सनक' के रीमेक राइट्स के लिए हॉलीवुड फिल्ममेकर ने किया विपुल अमृतलाल शाह को अप्रोच