रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. amitabh bachchan accident on kbc 14 set cut his vein
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: रविवार, 23 अक्टूबर 2022 (13:20 IST)

'केबीसी' के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ हादसा, कटी पैर की नस

'केबीसी' के सेट पर अमिताभ बच्चन के साथ हुआ हादसा, कटी पैर की नस | amitabh bachchan accident on kbc 14 set cut his vein
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 14' के सेट पर एक हादसा हो गया है। बीते रविवार केबीसी की शूटिंग के दौरान अमिताभ के पैर की नस कट गई। इसके बाद बिग बी को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था। 

 
पैर से बहते खून को रोकने के लिए अमिताभ के पैर में टांके लगाए गए। अमिताभ बच्चन के पैर में इसके चलते काफी चोट आई। इस बात का खुलासा अमिताभ ने अपने ब्लॉग में किया है। 
 
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा, जूते में लगे धातु के एक टुकड़े ने मेरे बाएं पैर की नस काट दी। जब कट से खून लगातार बहने लगा तो समय पर स्टाफ और चिकित्सकों की एक टीम ने मेरी सहायता की। समय पर चिकित्सा सहायता मिलने से मेरा उपचार हो गया, हालांकि कुछ टांके लगाए गए हैं।
 
केबीसी के मेकर्स ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें पैर पर दबाव न डालने, चलने या ट्रेडमिल तक पर भी नहीं चलने की सलाह दी थी। बीते दिन ही अमिताभ ने केबीसी के सेट से एक फोटो शेयर की थी, जहां वो पैर में पट्टी बांधे भागते हुए नजर आ रहे थे।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सुहाना खान का ट्रेडिशनल दिवाली लुक, शाहरुख ने पूछा- साड़ी तुमने बांधी?