गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hrithik roshan deepika padukone starrer fighter advance booking starts
Last Modified: शनिवार, 20 जनवरी 2024 (16:17 IST)

फैंस का इंतजार खत्म, शुरू हुई रितिक रोशन की फिल्म फाइटर की एडवांस बुकिंग

गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म 'फाइटर'

hrithik roshan deepika padukone starrer fighter advance booking starts - hrithik roshan deepika padukone starrer fighter advance booking starts
Fighter Advance Booking: सिद्धार्थ आनंद के सबसे बड़े हवाई एक्शन ड्रामा 'फाइटर' का रिलीज डेट नजदीक आ रहा है, और जनता के बीच इसके प्रति उत्साह अपने चरम पर है। फिल्म के ट्रेलर ने अपने पॉवर-पैक्ड एक्शन सीक्वेंस, 3D और 3D IMAX फॉर्मेट में अब तक के सबसे अच्छे विजुअल इफेक्ट्स, और रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की बेहद हॉट केमिस्ट्री के साथ एक अलग स्तर सेट किया है। 
 
इन सभी चीजों ने दर्शकों को बड़े पर्दे पर फिल्म देखने के लिए उत्सुक कर दिया है, और इस वजह से बिना किसी देरी के, निर्माताओं ने फिल्म की प्री-बुकिंग की खिड़कियां खोल दी हैं। फाइटर के एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, जो कि दर्शकों को एक मौका दे रहा है कि वह फिल्म की रिलीज से पहले अपने लिए टिकट बुक कर सके, और एड्रेनलाइन पंपिंग एक्शन पैक्ड की राइट कर सके। 
 
दर्शकों के बीच फिल्म के लिए उत्सुकता दिखाते हुए देखना, यह साफ करता है कि फिल्म अपने रिलीज के साथ रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार है। 75वें गणतंत्र दिवस के खास मौके पर बड़े स्क्रीन पर आने वाली यह 2024 की शानदार शुरुआत करने वाली बिना किसी शक एक बेहतरीन फिल्म है।
 
सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से वायाकॉम18 स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, 'फाइटर' सिनेमाई प्रतिभा का प्रतीक है। यह फिल्म एक अद्वितीय सिनेमाई अनुभव का वादा करते हुए, दिल को छू लेने वाले एक्शन और देशभक्ति के उत्साह को सहजता से जोड़ती है।  
 
इस ‍फिल्म में रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर अहम किरदार में हैं। 'फाइटर' 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में उड़ान भरेगी और एक ऐसा नजारा पेश करेगी जो सिनेमा देखने के तरीके को फिर से परिभाषित करता है।
 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र विधान भवन में हुई मैं अटल हूं की विशेष स्क्रीनिंग, फिल्म को मिला स्टैंडिंग ओवेशन