शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Hrithik is nothing infront of Prabhas- SS Rajamouli old video surfaced again
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (11:04 IST)

प्रभास के आगे रितिक रोशन कुछ भी नहीं, एसएस राजामौली का पुराना वीडियो सामने आया

प्रभास के आगे रितिक रोशन कुछ भी नहीं, एसएस राजामौली का पुराना वीडियो सामने आया - Hrithik is nothing infront of Prabhas- SS Rajamouli old video surfaced again
आरआरआर और बाहुबली जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक एसएस राजामौली का 2009 का एक पुराना वीडियो फिर सामने आया है। राजामौली इस वीडियो में तेलुगु में कह रहे हैं कि प्रभास के सामने रितिक रोशन कुछ भी नहीं हैं। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर रितिक के फैंस राजामौली की आलोचना कर रहे हैं। 
 
राजामौली वीडियो में कहते हैं- धूम 2 जैसी क्वालिटी फिल्म केवल बॉलीवुड ही क्यों बनाता है? क्या हमारे पास रितिक जैसे हीरो नहीं हैं? मैंने हाल ही में 'बिल्ला' फिल्म का ट्रेलर, गाने और पोस्टर देखे हैं। इन्हें देख मैं कह सकता हूं कि प्रभास के सामने रितिक रोशन कुछ भी नहीं हैं। 

 
एसएस राजामौली ने भले ही तेलुगु और हिंदी सिनेमा को लेकर यह बात कही हो, लेकिन रितिक की आलोचना करना कई लोगों को पसंद नहीं आया। शायद वे तुलना कर गलती कर बैठे। 
 
कुछ लोगों का कहना है कि राजामौली को बहुत ही शांत और समझदार माना जाता है, लेकिन यह बयान कुछ और ही बयां करता है। 
 
ट्विटर पर यह भी कहा गया है कि यह राजामौली की बॉलीवुड के प्रति नफरत और ईर्ष्या को दर्शाता है। 
ये भी पढ़ें
पठान के गाने बेशरम रंग की आलोचना करने पर विवेक अग्निहोत्री को धमकी- घर के अंदर घुस कर...