गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. disha parmar quits tv show bade achhe lagte hain 2
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 2 जनवरी 2023 (17:11 IST)

नकुल मेहता के बाद दिशा परमार भी 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को कहेंगी अलविदा

नकुल मेहता के बाद दिशा परमार भी 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को कहेंगी अलविदा | disha parmar quits tv show bade achhe lagte hain 2
टीवी सीरियल 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। बीते दिनों 'राम' का किरदार निभाने वाले एक्ट्रेस नकुल मेहता ने शो को अलविदा कह दिया था। अब शो की लीड एक्ट्रेस दिशा परमार ने भी 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' को छोड़ने का फैसला कर लिया है। 

 
एक इंटरव्यू के दौरान दिशा परमार ने इस बात का इशारा किया है। कहा जा रहा है कि शो में 20 साल का लीप आ रहा है और दिशा अपनी उम्र से बड़ा किरदार निभाने को तैयार नहीं हैं। वह 25 साल के बच्चों की मां नहीं बनना चाहती हैं। 
 
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में दिशा परमार ने कहा, जब मेकर्स ने इस शो में लीप लाने का फैसला किया तो मुझे शो पर एक 5 साल की बच्ची की मां का किरदार निभाना पड़ा। मुझे परेशानी थी लेकिन ट्रैक अच्छा लगा तो मैंने ये रोल किया और इंजॉय भी किया। 
 
दिशा ने कहा, अब 20 साल के लीप को देखकर लगता है कि मैंने शो को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और डेढ़ साल बाद अब यह आगे बढ़ने का समय है। मैं यह नहीं कह रही कि मैं शो छोड़ रही हूं, बल्कि नए प्रोजेक्ट्स और नई शुरुआत की ओर बढ़ रही हूं। 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' का अनुभव शानदार रहा और मैंने इसे खूब एन्जॉय किया।
 
दिशा परमार ने 'प्यार का दर्द है मीठा-मीठा, प्यारा-प्यारा' से टीवी डेब्यू किया था। इस शो में भी वह नकुल मेहता के साथ नजर आई थीं। दिशा ने 'कोई अपना सा' में भी काम किया है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
विवादों के बीच 'पठान' की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, विदेशों में हाउसफुल हुए शो