मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Housefull 4 Trailer is combination of Comedy and Drama
Written By

हाउसफुल 4 का ट्रेलर : ड्रामा और कॉमेडी का तड़का

हाउसफुल 4 का ट्रेलर : ड्रामा और कॉमेडी का तड़का | Housefull 4 Trailer is combination of Comedy and Drama
हाउसफुल 4 दिवाली पर रिलीज होने वाली है और इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। फिल्म में अक्षय कुमार हमेशा की तरह मौजूद हैं। रितेश भी हैं। बॉबी देओल की एंट्री भी हुई है। हीरोइनों में कृति सेनॉन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं। 
 
फिल्म के पोस्टर्स रिलीज हो चुके हैं जिसमें कहानी की झलक मिलती है। फिल्म में 1419 और 2019 का समय दिखाया जाएगा। सभी कलाकारों के दो-दो लुक हैं। पुनर्जन्म का ड्रामा है तो डबल रोल की कॉमेडी है। 
 
ट्रेलर जोरदार है। ड्रामा और कॉमेडी का अच्छा कॉम्बिनेशन है और ट्रेलर देखने के बाद दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ जाएगी। 
 
ट्रेलर के बाद यह बात तय है कि बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म जोरदार ओपनिंग लेगी। वैसे भी दिवाली पर फिल्में जोरदार ओपनिंग लेती है। 
 
दिवाली पर आमतौर पर लोग हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्में देखना पसंद करते हैं और हाउसफुल 4 इस कसौटी पर खरी उतर सकती है। 
 
हाउसफुल 3 खास कामयाबी हासिल नही कर पाई थी। हालांकि सौ करोड़ क्लब में फिल्म की एंट्री हुई थी, लेकिन जो फिल्म का बजट था, जितने बड़े सितारे थे, वैसी चमकदार सफलता फिल्म को नहीं मिली थी। 
 
बावजूद इसके सीरिज की चौथी फिल्म यह सोच कर बनाई गई है कि दर्शक इस सीरिज की फिल्मों को, इसके पागलपन को पसंद करते हैं। टीवी पर हाउसफुल सीरिज की फिल्में लगातार दिखाई जाती रहती है और टीआरपी अच्छी खासी रहती है। 
 
हाउसफुल 4 का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है और प्रोड्यूसर हैं साजिद नाडियाडवाला।