सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. The Scripting Process of Fukrey 3 is on
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 27 सितम्बर 2019 (06:15 IST)

फुकरे 3 को लेकर हुआ खुलासा, अगले साल हो सकती है रिलीज

फुकरे 3
2013 में फुकरे रिलीज़ हुई थी तब इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी ने सोचा भी नहीं था कि यह फिल्म इतनी पसंद की जाएगी कि इसके सीक्वल बनाने पड़ेंगे। 
 
पुलकित सम्राट, अली फज़ल, वरुण शर्मा और ऋचा चड्ढा इतने बड़े स्टार नहीं थे, लेकिन कंटेंट ने अपना कमाल दिखाया और फिल्म हिट रही। 
 
2017 में फुकरे रिटर्न्स नाम से इसका सीक्वल बना दिया गया और इस बार भी सफलता हाथ लगी। 'फुकरे बॉयज़' नाम से इस फिल्म का एनिमेटेड फॉर्म का शो शुरू होने वाला है। हनी, चूचा, लाली और भोली पंजाबन अब एनिमेटेड अवतार में आकर दर्शकों को लुभाएंगे। 
 
हाल ही में इस शो की लांचिंग की गई जहां पर सभी मौजूद थे। वहीं पर रितेश ने बताया कि फुकरे 3 की स्क्रिप्ट लिखने का काम शुरू हो गया है जो कुछ महीनों में पूरा हो जाएगा। 
 
2020 से शूटिंग भी शुरू होने वाली है। एक बार फिर इसी स्टारकास्ट को दोहराया जाएगा। शायद 2020 में फिल्म रिलीज भी हो जाए। तो तैयार रहिए, फुकरे 3 के लिए।