• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. salman khan not charging 400 cr for hosting bigg boss 13 know actual fees
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 सितम्बर 2019 (18:19 IST)

बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए सलमान खान ले रहे हैं इतनी फीस!

बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए सलमान खान ले रहे हैं इतनी फीस! | salman khan not charging 400 cr for hosting bigg boss 13 know actual fees
टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस का 13वां सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है। सलमान खान पिछले 10 सालो से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं। 29 तारीख से शुरू होने जा रहे इस शो में सबसे चर्चा ज्यादा सलमान खान के फीस को लेकर हो रही है।


पिछले दिनों खबरें थीं कि सलमान को बिग बॉस 13 के लिए भारी भरकम अमाउंट ऑफर किया गया है। खबर आई थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस 13 होस्ट करने के लिए 400 करोड़ की फीस ले रहे हैं। कहा जा रहा था कि सलमान खान हर वीकेंड 31 करोड़ रुपए ले रहे हैं और इसके मुताबिक वो 15 हफ्तों के लिए 400 करोड़ रुपये लेंगे लेकिन अब खबर आई है कि ये खबर सच नहीं है।
 
खबर के मुताबिक बिग बॉस सीजन 13 करीब 105 दिन यानी करीब 15 हफ्ते तक चलेगा। पिछले सीजन में सलमान खान हर वीकेंड के 11 करोड़ लेते थे यानी पिछले सीजन उन्होंने 165 करोड़ की फीस ली थी। 
 
बिग बॉस 13 को बड़े स्केल पर लॉन्च किया जा रहा है। सलमान ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है। उन्हें हर हफ्ते के लिए 13 करोड़ दिए जा रहे हैं। इसका मतलब सलमान खान हर एपिसोड के 6.5 करोड़ रुपए ले रहे हैं। सीजन 13 को होस्ट करने के लिए सलमान खान को 200 करोड़ के आस पास फीस ऑफर की गई है।

हालांकि सलमान खान ने कभी भी अपनी फीस का खुलासा नहीं किया है। लेकिन इतना जरूर है कि मेकर्स हर साल उन्हें तगड़ी फीस देते हैं। तभी वे अपने बिजी शेड्यूल के बावजूद हर बार शो का हिस्सा बनते हैं।
 
बिग बॉस 13 पिछले सीजन से ज्यादा धमाकेदार और एंटरटेनिंग होने वाला है। इस बार शो में सिर्फ सेलेब्रिटी ही आ रहे हैं। वही कंटेस्टेंट की लिस्ट में देवोलीना भट्टाचार्जी और सिद्धार्थ शुक्ला का नाम कन्फर्म है, इसके इलावा कौन-कौन बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट हैं इसका खुलासा तो 29 सितंबर को ही होगा।
 
ये भी पढ़ें
हाउसफुल 4 : पोस्टर तो माहौल नहीं बना पाए, क्या ट्रेलर जगा पाएगा दिलचस्पी?