शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. honey singh and tina thadani breakup after dating for a year unfollowed each other on social media
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (12:58 IST)

हनी‍ सिंह और टीना थडानी का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

हनी‍ सिंह और टीना थडानी का हुआ ब्रेकअप, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो | honey singh and tina thadani breakup after dating for a year unfollowed each other on social media
बॉलीवुड के मशहूर रैपर और सिंगर यो यो हनी सिंह बीते काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। हनी सिंह ने हाल ही में अपनी पत्नी शालिनी तलवार से तलाक लिया था। इसके बाद से उनका नाम एक्ट्रेस टीना थडानी के साथ जोड़ा जा रहा था। हनी सिंह अक्सर टीना के साथ टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट होते रहते थे। इतना ही नहीं उन्होंने कुछ समय पहले टीना संग अपने रिलेशनशिप का ऐलान भी कर दिया था।

 
वहीं अब टीना थडानी और हनी सिंह के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही है। 'हिंदुस्तान टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक हनी और टीना का ब्रेकअप हो गया है और अब वे साथ नहीं हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर भी अनफॉलो कर दिया है।
 
हनी सिंह और टीना थडानी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार वे जीवन में अलग-अलग चीजें चाहते थे। जबकि वे वर्तमान में ब्रेकअप से मैच्योरिटी से निपट रहे हैं, दोनों को ठीक होने के लिए समय चाहिए। टीना का दिल टूट गया है। वह अपने काम पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश कर रही हैं। 
 
बता दें कि दिसंबर में हनी सिंह ने टीना थडानी के साथ अपने रिलेशनशिप का ऐलान किया था। उन्होंने अपनी एल्बम 3.0 का ऐलान करते हुए कहाकि ये टाइटल टीना थडानी ने ही दिया है। हनी सिंह ने बताया था कि टीना संग उनकी पहली मुलाकात शूटिंग सेट पर हुई थी।
 
इससे पहले हनी सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान टीना संग ब्रेकअप का इशारा किया था। 'पिंकविला' के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि जब मैंने नई शुरुआत की थी, उस समय मैं प्यार में था और मैंने एक पूरा एल्बम बनाया, लेकिन दुर्भाग्य से, यह जारी नहीं रहा, इसलिए मुझे एल्बम को पलटना पड़ा।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'आदिपुरुष' का 'ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल' में होगा वर्ल्ड प्रीमियर