गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. krushna abhishek breaks silence on returning to the kapil sharma show
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (11:04 IST)

'द कपिल शर्मा शो' में नहीं होगी कृष्णा अभिषेक की वापसी, पैसों पर अटकी बात

'द कपिल शर्मा शो' में नहीं होगी कृष्णा अभिषेक की वापसी, पैसों पर अटकी बात | krushna abhishek breaks silence on returning to the kapil sharma show
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता रहा है। इस शो में कपिल शर्मा के साथ कई कॉमेडियन नजर आते हैं। 'द कपिल शर्मा शो' के हर सीजन को कपिल शर्मा होस्ट करते हैं। वहीं इस शो को कई कॉमेडियन अलविदा कह चुके हैं। कृष्णा अभिषेक भी इस शो से अलग हो चुके हैं। 

 
हाल ही में खबर आई थी कि कृष्णा अभिषेक एक बार फिर 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी करने जा रहे हैं। लेकिन अब कृष्णा ने साफ कर दिया है कि वह इस शो में वापसी नहीं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि पैसे और कॉन्ट्रैक्ट्स की शर्तों की वजह से कृष्णा शो में वापसी नहीं कर रहे हैं। 
 
बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत के दौरान कृष्णा अभिषेक ने कहा, मुझे ‘द कपिल शर्मा शो’ के मेकर्स की कॉल आई थी। वे चाहते हैं कि मैं वापस आ जाऊं। हालांकि, फिर से बात पैसे और कॉन्ट्रैक्ट पर नहीं बनी। बात पैसे पर ही आकर अटकी है फिर से। इस सीजन में तो यह मुमकिन नहीं है, लेकिन हो सकता है कि अगले सीजन में मैं आऊं।
 
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' का यह सीजन जून में खत्म होने वाला है। इसके बाद कपिल शर्मा एक लाइव टूर के लिए यूएसए जाने ववाले हैं। इस शो में कृष्णा अभिषेक कई तरह के किरदार निभाते थे। उनके सपना के किरदार को काफी पसंद ‍किया जाता था। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
सलमान खान क्यों पहनते हैं फटे जूते? जस्सी गिल ने खोला राज