शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hema malini to play prabhass mother as kaushalya role in adipurush
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (15:15 IST)

प्रभास की 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी हेमा मालिनी, निभाएंगी यह किरदार!

प्रभास की 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी हेमा मालिनी, निभाएंगी यह किरदार! - hema malini to play prabhass mother as kaushalya role in adipurush
साउथ सुपरस्टार प्रभास की मचअवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है। निर्देशक ओम राउत की 3डी तकनीक पर आधारित ये फिल्म रामायण की कहानी पर आधारित है। जिसमें प्रभास श्रीराम के किरदार में दिखने वाले हैं। जबकि सैफ अली खान फिल्म में लंकेश के किरदार में दिखेंगे।

 
वहीं, इस फिल्म में कृति सेनन के सीता का किरदार निभाने को लेकर चर्चाएं हैं। अब इस फिल्म में बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' यानी हेमा मालिनी के भी जुड़ने की खबर सामने आ रही हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म में हेमा मालिनी प्रभास की मां के रोल में दिखने वाली हैं। 
 
बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी फिल्म में कौशल्या का किरदार निभा सकती हैं। चर्चा चल रही है कि इस फिल्म के लिए हेमा मालिनी ने भी अपनी तरफ से हां कह दी है। हालांकि अभी इस बात को लेकर सिर्फ कयासों का बाजार गर्म हैं और इस बात का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

खबरों के अनुसार आदिपुरुष की शूटिंग फरवरी के आखिरी या मार्च की शुरुआत में शुरू होगी। इस फिल्म में भारी-भरकम वीएफएक्स का इस्मेताल किया जाने वाला है। प्रभास अपनी आने वाली फिल्म सालार की शूटिंग पूरी करने के बाद आदिपुरुष की शुरूआत करेंगे वहीं सैफ अली खान भी मार्च में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।
 
इस मेगा बजट फिल्म को ओम राउथ टी-सीरीज सुप्रीमो भूषण कुमार के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं के अलावा और भी भाषाओं में बनाने की तैयारी है।
 
ये भी पढ़ें
इस वजह से 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज तक आमिर खान ने अपना फोन किया बंद!