शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. rakul preet singh to joins ayushmann khurrana in doctor g
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 फ़रवरी 2021 (14:55 IST)

आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी रकुलप्रीत सिंह, निभाएंगी यह किरदार

आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आएंगी रकुलप्रीत सिंह, निभाएंगी यह किरदार - rakul preet singh to joins ayushmann khurrana in doctor g
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना जल्द ही फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आने वले हैं। उनकी इस फिल्म को अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। काफी समय से मेकर्स फिल्म की लीड एक्ट्रेस की तलाश में जुटे हुए हैं, जो अब पूरी होती दिख रही हैं।

 
खबरों के अनुसार आयुष्मान खुराना के अपोजिट फिल्म में रकुलप्रीत सिंह को देखा जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में रकुल को डॉक्टर फातिमा के किरदार में देखा जाएगा, जो कॉलेज में आयुष्मान यानी डॉक्टर उदय गुप्ता की सीनियर है। फिल्म की कहानी मेडिकल स्टूडेंट्स और मेडिकल प्रोफेशन के इर्द-गिर्द घूमती दिखेगी।
 
बता दें कि यह पहला मौका है जब रकुल और आयुष्मान की जोड़ी किसी फिल्म में साथ नजर आने वाली है। वहीं, अभिनेत्री भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।
 
फिल्म में अपने किरदार को लेकर रकुल ने कहा, मैं डॉक्टर जी में अपने किरदार के लिए बहुत उत्सुक हूं। आयुष्मान खुराना के साथ काम करने के अलावा, मेरे लिए इस फिल्म में और भी बहुत कुछ पहली बार होने वाला है। हमें साथ लाने के लिए, मैं जंगली पिक्चर्स और निर्देशक अनुभूति कश्यप की शुक्रगुजार हूं। जब पहली बार मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तभी मुझे यह पसंद आ गई। यह बेहद दिलचस्प कहानी है।
 
रकुलप्रीत सिंह से पहले इस फिल्म के लिए मृणाल ठाकुर को अप्रोच किया था। उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट भी बेहद पसंद आई थी, लेकिन बिजी शेड्यूल के कारण वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाई। अब रकुल और आयुष्मान की इस फ्रेश से जोड़ी से डायरेक्टर अनुभूति कश्यप भी काफी खुश हैं।
 
फिल्म की कहानी को सौरभ भारत और विशाल बाघ ने लिखा है। इसमें स्त्री रोग से जुड़ी समस्याओं के बारे में दिखाया जाएगा। पहले इस फिल्म को 'स्त्री रोग विभाग' शीर्षक दिया गया था। लेकिन बाद में इसे बदलकर 'डॉक्टर जी' कर दिया। अब मेकर्स अपनी इस फिल्म को जल्द से जल्द शुरू करने की योजना बना रहे हैं। 
 
रकुलप्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट्स कतार में हैं। जल्द ही उन्हें अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मेडे' में देखा जाने वाला है। इसके अलावा वह 'थैंक गॉड' और 'अटैक' में भी नजर आएंगी। वहीं, रकुल के पास चेक, अयालान, सरदार एंड ग्रैंडसन जैसी कई दक्षिण भारतीय फिल्में भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
प्रभास की 'आदिपुरुष' में नजर आएंगी हेमा मालिनी, निभाएंगी यह किरदार!