शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Hema Malini Lok Sabha Election 2019 Result
Written By

हेमा मालिनी का लोकसभा 2019 का चुनाव परिणाम Live Update

हेमा मालिनी का लोकसभा 2019 का चुनाव परिणाम Live Update - Hema Malini Lok Sabha Election 2019 Result
अपने फिल्मी करियर के दौरान एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी अब राजनीति के रथ पर सवार हैं। साल 2004 में भाजपा में शामिल हुईं हेमा मालिनी आज राजनीति की सफल महिलाओं में से एक हैं।

हेमा मालिनी उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से एक बार फिर भाजपा की उम्मीदवार हैं। हेमा मालिनी का चुनाव प्रचार का अंदाज भी सबसे जुदा रहा है़। फिल्मी तरीके से वह मर्सिडीज गाड़ी में रूफटॉप से बाहर निकलती हैं और फिर जनता का अभिवादन करती हैं, लेकिन रूफटॉप से निकलने से पहले हेमा मालिनी पूरी तरह से तैयार होती हैं।

[$--lok#2019#state#uttar_pradesh--$]
 
हेमा मालिनी ने लगातार दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के लिए बहुत मेहनत की हैं। अभिनेता से नेता बनीं हेमा मालिनी मानती हैं कि रील लाइफ हो और रियल लाइफ, दोनों में ही मेहनत करनी पड़ती है और उन्हें दोनों ही लाइफ में अच्छी लगती हैं।

हेमा मालिनी के खिलाफ मथुरा लोकसभा सीट से इस बार कांग्रेस ने महेश पाठक को मैदाम में उतारा है। इस सीट से 3 निर्दलीय प्रत्याशियों के अलावा 5 अन्य प्रत्याशी छोटे-छोटे दलों के टिकट पर चुनाव लड़े हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि मथुरा वासी ड्रीम गर्ल की फिल्मी छवि से प्रभावित होकर उन्हें कितना प्यार दिया है।

[$--lok#2019#constituency#uttar_pradesh--$]