• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hema malini daughter esha deol shares her postpartum depression after second daughter born
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 मार्च 2020 (14:52 IST)

दूसरी बार मां बनने के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं ईशा देओल, अचानक लगती थीं रोने

दूसरी बार मां बनने के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं ईशा देओल, अचानक लगती थीं रोने - hema malini daughter esha deol shares her postpartum depression after second daughter born
बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं और अपनी मदरहूड को एंजॉय कर रही हैं। ईशा दो प्यारी बच्चियों राध्या और मिराया की मॉम हैं। ईशा ने बीते साल 10 जून को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया था। ईशा का मानना है कि मां बनना दुनिया की सबसे बड़ी खुशी है लेकिन इस बदलाव को एक्सेप्ट करना आसान नहीं।

 
एक चैट शो के दौरान ईशा देओल ने इस बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कैसे दूसरी बेटी मिराया के पैदा होने के बाद वह एक ऐसी बीमारी की शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से वह भरी सभा में रोने लगती थीं। ईशा पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। 
उन्होंने यह भी बताया कि इस चीज को सबसे पहले उनकी मां हेमा मालिनी ने नोटिस किया। मां बनने के बाद जीवन में आए बदलाव पर ईशा ने बताया कि किसी की बेटी, इंडिपेंडेंट वर्किंग वुमन, किसी की गर्लफ्रेंड होना फिर शादी के बाद किसी की मां बनना आपका पूरा जीवन बदल देता है। उन्होंने यह भी माना कि यह उनके जीवन का बेस्ट फेज है। 
 
ईशा ने कहा कि इसके बाद उनका मां हेमा के लिए प्यार और बढ़ गया क्योंकि अब वह समझ सकती हैं कि एक मां और बच्चे के बीच क्या कनेक्शन होता है। पहली बेटी के पैदा होने के बाद सब कुछ ठीक था लेकिन दूसरी डिलिवरी के बाद वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार होने लगी थीं। लोगों से भरे कमरे में भी उनका रोने का मन होने लगता था। वहीं वह काफी डल हो गई थीं।

ईशा ने बताया कि उनकी मां ने सबसे पहली उनकी उदासी नोटिस की और ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी। हेमा समझ गई थीं कि उनके हॉर्मोन्स में उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसा हो रहा है। सही इलाज के बाद ईशा 1 महीने में बिल्कुल ठीक हो गई थीं।
 
बता दें कि ईशा देओल की शादी साल 2012 में भरत तख्तानी के साथ हुई है। ईशा देओल ने अपने करियर की शुरूआत साल 2002 में फिल्म 'कोई मेरे दिल से पूछे' से की थी। फिल्मों के बाद ईशा आजकल किताबें लिखती हैं। एक एक्ट्रेस होने के साथ ही साथ अब एक राइटर और ऑथर हैं। हाल में ईशा की एक किताब 'अम्मा मिया' के नाम लॉन्च हुई थी। 
ये भी पढ़ें
डायरेक्टर ने शेयर की Batman की नई कार की तस्वीरें, देखकर आपके मुंह से भी निकलेगा WOW!