'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित होंगे हेमा मालिनी और प्रसून जोशी
52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का अयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच होने जा रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
सूचना एव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमेरिकन फिल्म मेकर मार्टिन सकोर्सिस और हंगेरियन फिल्म मेकर स्टीफन सिजावे को दिया जाएगा।
Im delighted to announce the names of Ms @dreamgirlhema Actor, MP (Mathura,UP) &
Mr @prasoonjoshi_, Lyricist & Chairperson,CBFC
as the Indian Film Personality of the Year 2021.
They shall be conferred this honour at 52nd International Film Festival of India in Goa.@IFFIGoa
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने दशकों से हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। उनके काम ने कई जेनरेशन का मनोरंजन किया है।
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं। वह बीजेपी से मथुरा से सांसद भी हैं। वहीं प्रसून जोशी गीतकार, कवि, स्क्रीन राइटर, राइटर होने के अलावा सीबीएफसी के चेयरमैन भी हैं।