शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hema malini and prasoon joshi indian film personality of the year award
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 नवंबर 2021 (18:25 IST)

'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित होंगे हेमा मालिनी और प्रसून जोशी

'इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड' से सम्मानित होंगे हेमा मालिनी और प्रसून जोशी - hema malini and prasoon joshi indian film personality of the year award
52वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का अयोजन गोवा में 20 से 28 नवंबर के बीच होने जा रहा है। इस समारोह में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। 

 
सूचना एव प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस बात की जानकारी दी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पहली बार ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी फेस्टिवल में हिस्सा लेने का मौका दिया गया है। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अमेरिकन फिल्म मेकर मार्टिन सकोर्सिस और हंगेरियन फिल्म मेकर स्टीफन सिजावे को दिया जाएगा। 
 
अनुराग ठाकुर ने कहा कि हेमा मालिनी और प्रसून जोशी ने दशकों से हिंदी सिनेमा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। उनके काम ने कई जेनरेशन का मनोरंजन किया है।
 
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा हैं। वह बीजेपी से मथुरा से सांसद भी हैं। वहीं प्रसून जोशी गीतकार, कवि, स्क्रीन राइटर, राइटर होने के अलावा सीबीएफसी के चेयरमैन भी हैं।
 
ये भी पढ़ें
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आरोही यानी करिश्मा सावंत का कहना है- मुझे कोई महिला विषय स्टीरियोटाइप नहीं मिला