गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. has Aishwarya Rai moved out of the Bachchan home
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (18:59 IST)

क्या ऐश्वर्या राय ने छोड़ा बच्चन्स का घर?

Aishawary Rai Bachchan
ऐश्वर्या राय बच्चन और उनके पति अभिषेक बच्चन के बीच चल रही खटपट को लेकर लगातार बातें पिछले कुछ दिनों से हो रही हैं। बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है और अब बात आगे बढ़ चुकी है।  
 
वेबसाइट 'टाइम्स नाऊ' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय ने बच्चन परिवार का घर छोड़ दिया है। वे ज्यादातर दिन अपनी मां के घर बिताती हैं। साथ ही बच्चन्स के घर में भी वे अपने सास-ससुर से अलग रहती हैं। 

 
सास-बहू में बातचीत बंद 
बताया गया है कि जया बच्चन से ऐश्वर्या राय की पट नहीं रही है। सास और बहू ने एक-दूसरे से बात करना बिलकुल बंद कर दिया है। अभिषेक मां और पत्नी के बीच सैंडविच बन रहे हैं। वे माता-पिता और बेटी-पत्नी के बीच अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। 


 
तलाक का इरादा नहीं 
हालांकि ऐश्वर्या और अभिषेक का तलाक लेने का इरादा नहीं है, लेकिन इस तरह से अलग होना उनके नजदीकियों और दोस्तों को रास नहीं आ रहा है। बात ज्यादा बिगड़ती है तो तलाक होने में देर नहीं लगेगी। 
ये भी पढ़ें
'तुझसे नाराज नहीं जिंदगी' सिंगर अनूप घोषाल का निधन, 77 साल की उम्र में ली अंतिम सांस