बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan visits shirdi sai baba temple along with daughter suhana khan
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 15 दिसंबर 2023 (16:48 IST)

माता वैष्णो देवी के बाद शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान, बेटी सुहाना भी साथ आईं नजर

माता वैष्णो देवी के बाद शिरडी साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान, बेटी सुहाना भी साथ आईं नजर | shahrukh khan visits shirdi sai baba temple along with daughter suhana khan
Shahrukh visited Shirdi Sai Baba: बॉलीवुड सुपरस्टार इन दिनों अपनी फिल्म 'डंकी' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म की रिलीज से पहले शाहरुख हाल ही में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने कटरा पहुंचे थे। इससे पहले वह 'पठान' और 'जवान' की रिलीज से पहले भी माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे।
 
वहीं अब शाहरुख खान बीते गुरुवार अपनी बेटी सुहाना खान और मैनेजर पूजा ददलानी के साथ शिरडी में साईं बाबा के दर्शन करने पहुंचे। शाहरुख की फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। ऐसे में वह भगवान का आशीर्वाद लेने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। 
 
शिरडी साईं मंदिर में शाहरुख खान कड़ी सिक्योरिटी के साथ नजर आए। वह अपनी बेटी और मैनेजर के साथ साईं बाबा की समाधी की आरती करते हुए भी दिखें। इस दौरान शाहरुख ने व्हाइट शर्ट और बेटी सुहाना ने व्हाइट कलर का सूट पहना हुआ था। 
 
बता दें कि ‘पठान’ और ‘जवान’ की सुपर सक्सेस के बाद ‘डंकी’ शाहरुख की 2023 में रिलीज होने वाली तीसरी फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। 'डंकी' विदेश जाकर बेहतर जिंदगी की चाह रखने वाले भारतीयों पर बेस्ड है।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
अमिताभ बच्चन ने की '12वीं फेल' की तारीफ, फिल्म को बताया सुपर इम्प्रेसिव