रविवार, 24 सितम्बर 2023
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. हार्दिक पंड्या की पत्नी नतासा ने स्विमिंग पुल में उतर भगाई गर्मी, फोटो हुए वायरल
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 अप्रैल 2022 (11:50 IST)

हार्दिक पंड्या की पत्नी नतासा ने स्विमिंग पूल में उतर भगाई गर्मी, फोटो हुए वायरल

गर्मी से देश के कई हिस्सों में लोग परेशान है और उधर आईपीएल में क्रिकेट खिलाड़ी इस गर्मी में क्रिकेट खेल बेहाल हो रहे हैं। क्रिकेटर हार्दिक पंड्या की पत्नी नतासा स्टेनकोविक को भी गर्मी ने सताया तो वे स्विमिंग पूल में उतर गईं और साथ में उन्होंने अपने फोटो भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जो तेजी से वायरल हो रहे हैं। 

इन फोटो को पोस्ट करते हुए नतासा ने कैप्शन लिखा- हाय गर्मी। 

 

व्हाइट बिकिनी में नतासा गर्मी भगाते हुए नजर आ रही हैं। 

फैंस को यह तस्वीर पसंद आ रही है। कुछ ने उन्हें हॉटी भी कहा है और ढेर सारे लाइक्स भी मिले हैं। 
ये भी पढ़ें
World Heritage Day :भारत में तूफानी रोमांच के लिए बंजी जंपिंग के 7 खास स्टॉप