मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday disha patani reveals that she wanted to be an airforce pilot
Last Updated : गुरुवार, 13 जून 2024 (10:25 IST)

Disha Patani एक्ट्रेस नहीं, एयरफोर्स पायलट बनना चाहती थीं

happy birthday disha patani reveals that she wanted to be an airforce pilot - happy birthday disha patani reveals that she wanted to be an airforce pilot
​​​ Disha Patani Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अपने छोटे से करियर में वे टाइगर श्रॉफ से लेकर तो सलमान खान के साथ फिल्म कर चुकी हैं। दिशा के मुताबिक उन्होंने कभी भी एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा ही नहीं था। उन्होंने बताया कि वह बहुत शर्मीली लड़की थीं।
 
दिशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एयरफोर्स पायलट बनना चाहती थीं। अपने करियर के बारे बात करते हुए दिशा ने कहा, मुझे जो भी मिला या आज मैं जिस भी जगह पर हूं, मैं इसके लिए खुद को खुशनसीब मानती हूं। मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं।
 
उन्होंने कहा, मैंने हीरोइन बनने के बारे में तो कभी सोचा ही नहीं था। कभी नहीं सोचा था कि मैं कैमरे के सामने अभिनय करूंगी। बचपन से ही मेरा सपना एयरफोर्स पायलट बनने का था, लेकिन अब ऐसा नहीं होने वाला। 
 
दिशा ने मॉडलिंग से अपना करियर शुरू किया था। 2011 में लखनऊ की एमिटी यूनिवर्सिटी में बायोटेक की पढ़ाई के दौरान उन्होंने मॉडलिंग शुरू की। लखनऊ में कॉलेज के दौरान फेयरवेल पार्टी में दिशा को मिस कॉलेज चुना गया। इसके बाद उन्होंने मिस लखनऊ प्रतियोगिता में भाग लिया।
 
मिस लखनऊ बनने के बाद दिशा पैंटालूंस फ्रेश फेस हंट में फर्स्ट रनरअप रहीं। 2013 में वे फेमिना मिस इंदौर कॉन्टेस्ट का हिस्सा बनीं और इसमें भी वह फर्स्ट रनर अप रहीं। 
 
मॉडलिंग से एक्टिंग की दुनिया में आई दिशा कई हिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही प्रभास के साथ फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' में दिखेंगी। 
ये भी पढ़ें
भारत भूषण : 60 रुपये महीने पर मिली थी पहली फिल्म