मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happu ki ultan paltan actor sanjay choudhary looted by goons actor shares video
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (11:58 IST)

टीवी एक्टर के साथ दिनदहाड़े हुई लूटपाट, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती

टीवी एक्टर के साथ दिनदहाड़े हुई लूटपाट, वीडियो शेयर कर सुनाई आपबीती - happu ki ultan paltan actor sanjay choudhary looted by goons actor shares video
'हप्पू की उलटन पलटन' में कमलेश का किरदार निभाने वाले एक्टर संजय चौधरी के साथ दिनदहाड़े लूटपाट की वारदात हुई। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा कर आप बीती बताई है। संजय के साथ ये घटना तब घटी जब वो मुंबई के मीरा रोड से गुजर रहे थे।

 
संजय चौधरी मीरा रोड से नायगांव मुंबई 'हप्पू की उलटन पलटन' के सेट पर जा रहे थे। उस वक्त दोपहर के ढाई बज रहे थे। संजय ने बताया, जब मैं गाड़ी से जा रहा था तभी स्कूटी पर एक आदमी मेरी कार के पास आया और खिड़की पर मारना शुरू कर दिया। वो गालियां भी दे रहा था। उसने मुझे गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहा। 
 
मैंने सोचा कि गाड़ी तो मैं आराम से ही चला रहा था। मेरी तो गाड़ी कहीं टच भी नहीं हुई। फिर मैंने गाड़ी साइड में लगा दी। उसने शीशा नीचे करने के लिए कहा। मैंने जैसे ही शीशा नीचे किया, उसने खिड़की से हाथ डालकर गेट खोला और गाड़ी में बैठ गया।
 
उसने सबसे पहले मेरा मोबाइल लिया और कहने लगा तूने मुझे मार दिया। मेरा बहुत नुकसान हुआ है। 20 हजार का मेरा नुकसान हो गया। वो कहने लगा मेरे हाथ में चोट लगी है। उसके बाद दो तीन लोग और स्कूटी से आ गए। वो कहने लगा अभी एटीएम से 20 हजार रुपए निकाल और दे।
 
संजय ने आगे बताया कि मैंने उनसे कहा कि अभी मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं। तब वो कहने लगा कि मैं मोबाइल नहीं दूंगा लेकर जा रहा हूं। इसके बाद वो गाली देने लग गया है। पुलिस के पास ले जाने की धमकी देने लगा। वो दो तीन लोग थे मैं अकेला था। मैं थोड़ा डर गया था। मैंने अपना वॉलेट निकाला उसमें पांच सौ रुपए थे। उसके बाद गाड़ी में दो सौ रुपए पड़े थे, उसको वो भी दे दिए। सात सौ रुपए लेकर उसने कहा कि चल निकल निकल।
 
संजय ने कहा कि ऐसी हालत में गाड़ी रोकनी नहीं चाहिए। गाड़ी रोक भी दी तो शीशा नीचे नहीं करना चाहिए। मैं बहुत सीधा इंसान हूं। मैं इमोशनल हो जाता हूं। मैं इसलिए आप सबको आगाह करना चाहता हूं कि कभी भी ऐसा हो तो गाड़ी रोको मत। लोगों के पास जॉब नहीं है काम नहीं है ऐसे में इस तरह की ये वारदात हो रही हैं।