सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. coronavirus tv serials balika vadhu director selling vegetables in azamgarh
Written By
Last Updated : रविवार, 27 सितम्बर 2020 (16:47 IST)

कोरोना की मार : फेमस सीरियल 'बालिका वधू' के निर्देशक ठेले पर बेच रहे सब्जी

कोरोना की मार : फेमस सीरियल 'बालिका वधू' के निर्देशक ठेले पर बेच रहे सब्जी - coronavirus tv serials balika vadhu director selling vegetables in azamgarh
Photo : Twitter
कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में जमकर कहर मचाया है। इस महामारी की वजह से लाखों लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। फिल्म और टीवी इंड्रस्ट्री को भी कोरोना पैनडेमिक ने काफी ज्यादा प्रभावित किया है। इस इंडस्ट्री से जुड़े कई लोगों के सामने भी आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है।

 
कई मशहूर टीवी सीरियल और फिल्मों में डायरेक्शन करने वाले डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ आज ठेला चला कर सब्जी बेचने पर मजबूर हैं। डायरेक्टर रामवृक्ष उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में अपने घर में रह रहे हैं। रामवृक्ष को अपने परिवार का पेट पालने के लिए यह काम करना पड़ रहा है।
खबरों के अनुसार डायरेक्टर रामवृक्ष गौड़ का कहना है कि रियल लाइफ और रील लाइफ दोनों अलग-अलग होती हैं। वह अपने बच्चे को परीक्षा दिलाने गृह जनपद आजमगढ़ आए थे। तब तक कोरोना के कारण लॉकडाउन लग गया। फ्लाइट और ट्रेन सर्विस बंद हो गई।
 
रामवृक्ष अब मुंबई नहीं जा पा रहे हैं। रामवृक्ष ने यशपाल शर्मा, मिलिंद गुणाजी, राजपाल यादव, रणदीप हुडा, सुनील शेट्टी जैसे बड़े कलाकारों की फिल्म में बतौर सहायक निर्देशक का काम भी किया। उन्हें फिल्मों में काम करने का 22 साल का अनुभव है।
 
आजमगढ़ जिले के निजामाबाद कस्बे के फरहाबाद निवासी रामवृक्ष 2002 में अपने दोस्त की मदद से मुंबई पहुंचे थे। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने के लिए काफी मेहनत की। रामवृक्ष ने पहले बिजली विभाग में काम किया, इसके बाद टीवी प्रोडक्शन में आ गए। अनुभव बढ़ता गया तो निर्देशन करने का मौका मिला। लेकिन कोरोना की मार इस इंडस्ट्री पर इस कदर पड़ी कि उन्हें आज अपने परिवार का पेट पालने के लिए ठेले पर घूम-घूम कर सब्जी बेचनी पड़ रही है।
 
ये भी पढ़ें
नीना गुप्ता बोलीं- बगैर शादी के समाज में नहीं मिलती इज्जत