गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. gully boy voice of the streets third episode is out now
Written By

गली बॉय: रिलीज हुआ 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' का अल्ताफ शेख पर फिल्माया तीसरा एपिसोड

गली बॉय: रिलीज हुआ 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' का अल्ताफ शेख पर फिल्माया तीसरा एपिसोड - gully boy voice of the streets third episode is out now
एक्सेल एंटरटेनमेंट ने धारावी के प्रसिद्ध हिप-हॉप कलाकार रैपर अल्ताफ शेख पर फिल्माया 'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' सीरीज का तीसरा एपिसोड रिलीज कर दिया है।
 
'वॉयस ऑफ द स्ट्रीट्स' को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही है क्योंकि फिल्म के निर्माता इस श्रृंखला के साथ हर हिप-हॉप कलाकार को एक एपिसोड की श्रृंखला के साथ पेश कर रहे हैं। पहले एपिसोड में रैपर नैजी उर्फ नावेद शेख को पेश किया गया था। यह श्रृंखला दर्शकों के बीच खूब सुर्खियां बटोर रही है। 
 
इस श्रृंखला में शहर के जाने-माने रैपर्स के रैप वीडियो शामिल किए गए हैं, जो सिर्फ एक मिनट की वीडियो में रैपर होने की अपनी यात्रा को साझा करते हुए नजर आ रहे है। इन वीडियो में रेपर्स स्वयं द्वारा लिखित रैप का एक छोटा सा टुकड़ा गाते हुए नजर आ रहे है।
 
हाल ही में मुंबई में हुए भव्य लाइव म्यूजिक लांच इवेंट के दौरान रणवीर सिंह रैपर डिवाइन और नेजी सहित अन्य रैपर्स के साथ ज्यूकबॉक्स के सभी गानों पर रैप करते हुए नज़र आए थे।
 
हाल ही में गली बॉय के निर्माताओं ने मुंबई में आयोजित किए गए भव्य म्यूजिक लांच के दौरान इस फिल्म का पूरा म्यूजिक एलबम रिलीज किया था। इस एलबम में कुल 18 गाने शामिल है। अब निर्माताओं ने फिल्म के गाना 'डोरी' का वीडियो रिलीज कर दिया है। शहर की मलिन बस्तियों की वास्तविकता को दर्शाता हुआ यह गाना ज्यूकबॉक्स के महत्वपूर्ण गानों में से एक है। इस गाने का काव्य संस्करण भी है जिसे ज्यूकबॉक्स में शामिल किया गया है।
 
जब से फिल्म की घोषणा हुई है तब से गली बॉय से अब तक रिलीज हुए कंटेंट को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। पहले फिल्म का पोस्टर, फिर ट्रेलर और अब ज्यूकबॉक्स तक फिल्म की हर चीज फैंस के बीच धूम मचा रही है।
 
गली बॉय धारावी के स्लम रैपर्स से प्रेरित कहानी है। पहली बार बड़े पर्दे पर आलिया भट्ट के साथ नज़र आने वाले रणवीर सिंह फिल्म में एक स्ट्रीट रैपर की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में रणवीर का किरदार भारतीय रैपर नेजी उर्फ नावेद शेख और डिवाइन उर्फ विवियन फर्नांडीस के जीवन से प्रेरित है।
ये भी पढ़ें
मणिकर्णिका, ठाकरे और उरी की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट