शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Gully Boy, Box Office, Zoya Akhtar, Ranveer Singh, Alia Bhat, Latest Bollywood News
Written By

कैसा रहा रणवीर-आलिया की फिल्म गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड?

कैसा रहा रणवीर-आलिया की फिल्म गली बॉय का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड? - Gully Boy, Box Office, Zoya Akhtar, Ranveer Singh, Alia Bhat, Latest Bollywood News
वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई फिल्म 'गली बॉय' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग हासिल की और इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की उपस्थिति को नकारा नहीं जा सकता। 
 
फिल्म ने गुरुवार 19.40 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दूसरे दिन यानी शुक्रवार कलेक्शन नीचे आए। इस दिन फिल्म ने 13.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
शनिवार को कलेक्शन में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली और कलेक्शन 18.65 करोड़ रुपये तक जा पहुंचे। रविवार को कलेक्शन 21.30 करोड़ रुपये रहे। हालांकि शनिवार और रविवार फिल्म से और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद थी। चार दिनों में यह फिल्म 72.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। 
 
मेट्रो सिटीज़ में शानदार प्रदर्शन
फिल्म गली बॉय का मेट्रो सिटीज़ में शानदार प्रदर्शन है। खासतौर पर मुंबई में फिल्म जोरदार व्यवसाय कर रही है। मंझले शहरों में भी कलेक्शन बढ़े हैं, लेकिन सिंगल स्क्रीन और छोटे शहरों में फिल्म कमजोर है और यह फिल्म की टारगेट ऑडियंस भी नहीं है। 
 
ज़ोया अख्तर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म 
ज़ोया अख्तर द्वारा निर्देशित 'दिल धड़कने दो' का लाइफ टाइम बिजनेस 76.88 करोड़ रुपये और 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' का लाइफ टाइम कलेक्शन 90.27 करोड़ रुपये था। गली बॉय इन दोनों फिल्मों से आगे निकल जाएगी और यह ज़ोया अख्तर की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म होगी।