शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. archana puran singh replaced navjot singh siddhu in the kapil sharma show
Written By

द कपिल शर्मा शो से सिद्धू के बाहर होते ही अर्चना पूरन सिंह की हुई एंट्री, कपिल ने किया स्वागत

सोनी टीवी ने द कपिल शर्मा शो से नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर करने की आधिकारिक घोषणा कर दी है

द कपिल शर्मा शो से सिद्धू के बाहर होते ही अर्चना पूरन सिंह की हुई एंट्री, कपिल ने किया स्वागत - archana puran singh replaced navjot singh siddhu in the kapil sharma show
पुलवामा आतंकी हमले पर नवजोत सिंह सिद्धू के बयान पर काफी विवाद उपजा था। इसके बाद द कपिल शर्मा शो से सिद्धू को बाहर करने की मांग उठने लगी थी। और अब इस शो से उन्हें निकाले जाने की पुष्टि हो गई है। सोनी टीवी ने एक वीडियो शेयर करके इस बात की जानकारी दी है।
 
इस वीडियो में नवजोत सिंह सिद्धू की जगह अर्चना पूरण सिंह सेट पर नजर आ रही हैं। कपिल शर्मा अर्चना का शो पर स्वागत कर रहे हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि अर्चना को देखकर कपिल हैरान हो जाते हैं और पूछते हैं कि आप यहां कैसे? जिस पर अर्चना कहती हैं कि तुम यहां पर हो, कृष्णा और भारती भी यहीं पर हैं बस मुझे ही छोड़ दिया। अर्चना सिद्धू की खाली कुर्सी देखकर कहती हैं कि इस कुर्सी के बारे में जानती हूं। ऐसी ही एक कुर्सी मैंने सालों तक पकड़े रखी थी।
 
नवजोत सिंह सिद्धू को पाकिस्तान के साथ बातचीत करते रहने की तरफदारी करने की ये सजा सोनी टीवी ने दी है। सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद कहा था कि पाकिस्तान के साथ बातचीत से ही हिंसा का हल निकल सकता है। पहले इस तरह की खबरें आई थीं कि अर्चना महज कुछ दिन के लिए शो पर गेस्ट होंगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि नवजोत इस दौरान कहीं बिजी हैं। हालांकि अब चैनल ने खुद ही ट्वीट करके कयासों को विराम दे दिया है। 
 
द कपिल शर्मा शो के इस सीजन का प्रोडक्शन इस बार सलमान खान कर रहे हैं। शो की शुरुआत शानदार रही थी और इस बार यह शो काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है।