• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Great Grand Masti, Urvashi Rautela, Indra Kumar, Hot Urvashi Photo
Written By

रितेश-विवेक-आफताब के साथ हॉट उर्वशी की ग्रेट ग्रैंड मस्ती

ग्रेट ग्रैंड मस्ती
उर्वशी रौटेला सिर्फ 13 वर्ष की थीं जब 'मस्ती' प्रदर्शित हुई थी। उन्होंने दोस्तों के साथ फिल्म देखते समय सोचा भी नहीं था कि एक दिन वे इस सीरिज की फिल्म का हिस्सा होंगी। 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' में विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख जैसे कलाकारों के बीच उर्वशी रौटेला नजर आएंगी। मस्ती सीरिज की फिल्में एडल्ट कॉमेडी होती हैं। इस बारे में उर्वशी का कहना है कि 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' वल्गर नहीं है। इस फिल्म में गहराई भी है। फिल्म में उर्वशी भूत के रोल में हैं और काफी हॉट नजर आ रही हैं। इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 जुलाई को प्रदर्शित होगी। 
अगले पृष्ठों पर देखिए... उर्वशी का हॉट अंदाज
 
ये भी पढ़ें
संजय दत्त फिर बनेंगे खलनायक!