• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. govinda says he would have flirted with madhuri dixit had he not been married to Sunita
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 30 जून 2023 (12:56 IST)

अगर सुनीता संग शादी नहीं की होती तो इस एक्ट्रेस पर डोरे डालते गोविंदा

अगर सुनीता संग शादी नहीं की होती तो इस एक्ट्रेस पर डोरे डालते गोविंदा | govinda says he would have flirted with madhuri dixit had he not been married to Sunita
Govinda's favorite actress: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कई सुपरहिट फल्मों में काम किया है। गोविंदा का डांसिंग स्टाइल आज भी काफी फेमस हैं। भले हीगोविंदा अब फिल्मों में कम ही नजर आते हो, लेकिन वह कई रियलिटी शोज में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते रहते हैं। अपने फिल्मी करियर में गोविंदा का नाम कई एक्ट्रेसेस संग जुड़ा था।
 
वहीं अब एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया है कि अगर वह शादीशुदा नहीं होते तो माधुरी दीक्षि‍त पर डोरे डालते। 'बॉलीवुड बबल' के साथ गोविंदा ने अपनी सभी को-एक्ट्रेसेस के बारे में खुलकर बात की। जब गोविंदा से उनकी पसंदीदा सह-अभिनेत्री के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने तुरंत रेखा और माधुरी दीक्षित का नाम लिया। 
 
इसके साथ ही गोविंदा ने कहा कि अगर वह अपनी होने वाली पत्नी सुनीता के साथ कमिटेड न होते, तो वह निश्चित रूप से माधुरी दीक्षित पर फिदा होते। गोविंदा ने कहा, इतने साल का करियर है इन लोगों (रेखा-माधुरी) का और वे बहुत सुंदर हैं। ऐसे लोग अंदर से भी सुंदर होते हैं और उनकी सुंदरता कभी खत्म नहीं होती। सुनीता नहीं होतीं, तो पक्का मैंने माधुरी जी पर डोरे डाले होते।
 
बता दें कि गोविंदा और माधुरी दीक्षिति ने फिल्म 'पाप का अंत', 'महासंग्राम' और 'इज्जतदार' में साथ काम किया है। गोविंदा ने साल 1987 में सुनीता से शादी रचाई थी। तब गोविंदा की उम्र महज 24 साल थी। वहीं, सुनीता उस वक्त सिर्फ 18 साल की थीं। गोविंदा और सुनीता के दो बच्चे यशवर्धन और टीना आहूजा है। 
 
बताया जाता है कि एक बार सुनीता से लड़ाई करने के बाद गोविंदा ने गुस्से में उनसे सगाई तक तोड़ ली थी। गोविंदा ने अपने एक पुराने इंटरव्यू में कहा था, सुनीता ने अगर 5 दिनों बाद मुझे फोन नहीं किया होता और मनाया नहीं होता, तो शायद मैं नीलम कोठारी से शादी कर चुका होता।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
प्राइम वीडियो ने रिलीज किया फैमिली ड्रामा 'स्वीट कारम कॉफी' का दिल को छू लेने वाला ट्रेलर