शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. happy birthday when avika gor refuses to endorse fairness creams

जब अविका गोर ने ठुकराई 3 फेयरनेस क्रीम की एड

happy birthday when avika gor refuses to endorse fairness creams - happy birthday when avika gor refuses to endorse fairness creams
Avika Gor Birthday: छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस अविका गोर 30 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। अविका को बालिका वधू और ससुराल सिमर का जैसे शोज से जबरदस्त पहचान मिली है। वह हाल ही में हॉरर फिल्म '1920 : हॉरर्स फाफ हार्ट' से बॉलीवुड डेब्यू भी कर चुकी हैं। इससे पहले अविका ने 2013 में फिल्म 'उय्यला जम्पाला' से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू किया था।
 
अविका गोर कई एड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। बीते दिनों वह 3 फेयरनेस क्रीमों के एड ठुकरा कर सुर्खियों में आ गई थीं। उन्होंने इन एड को ठुकरा कर सुंदरता पर अपनी बात रखी थी। अविका गोर को फेयरनेस क्रीम को एंडोर्स करने के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन उन्‍होंने इस विज्ञापन को करने से मना कर दिया। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

इसके पीछे अविका का कहना था कि क्रीम बनाने वाली कंपनियों का मानना है कि गोरेपन का मतलब सुंदरता है लेकिन ऐसा नहीं है। वह इस बात से सहमत नहीं है।  
 
अविका ने कहा था कि समाज में किसी के साथ रंग के आधार पर भेदभाव नहीं किया जा सकता है। मैं इस सोच को बदलना चाहती हूं। मुझे विज्ञापन से मिलने वाले पैसों की चिंता नहीं है। ऐसी चीजें समाज पर बुरा प्रभाव डालती है। इसलिए मैंने इन विज्ञापनों को करने से मना कर दिया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Avika Gor (@avikagor)

बता दें कि अविका गोर को बालिका वधु से पॉपुलैरिटी मिली थी। उन्होंने इस शो में सीधी सादी आनंदी का किरदार निभाया था। वहीं सोशल मीडिया पर अविका गौर ग्लैमरस तस्वीरें शेयर कर तहलका मचाती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
इस हरकत के कारण अनुराग कश्यप को जेल में बितानी पड़ी थी एक रात, बोले- उसी ने मुझे बाहर भी निकलवाया...