शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. gori nagori brutally attacked by her brother in law in her sister wedding
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शुक्रवार, 26 मई 2023 (10:47 IST)

गोरी नागोरी संग बहन की शादी में हुई मारपीट, पुलिसवालों ने सेल्फी लेकर भेजा घर

गोरी नागोरी संग बहन की शादी में हुई मारपीट, पुलिसवालों ने सेल्फी लेकर भेजा घर | gori nagori brutally attacked by her brother in law in her sister wedding
gori nagori: 'राजस्थान की शकीरा' के नाम से मशहूर डांसर गोरी नागोरी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में गोरी नागोरी के साथ मारपीट की घटना हो गई है। गौरी अपनी बहन की शादी में अजमेर के किशनगढ़ पहुंची थीं। वहां किसी बा को लेकर उनका अपने जीजा जावेद हुसैन से झगड़ा हो गया। इसके बाद गोरी के साथ बुरी तरह मारपीट हुईं।

 
जब गोरी नागोरी अपने साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट दर्ज करवाने पुलिस थाने पहुंचीं तो उन्हें वहां भी कुछ मदद नहीं मिली। पुलिस ने ना तो उनकी बात सुनी और ना ही रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस वालों ने गोरी के साथ सेल्फी लेकर उन्हें घर भेज दिया। 
 
इस घटना के बाद गोरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने साथ हुआ पूरा हादसा बताती नजर आ रही हैं। इसकेसाथ उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार भी लगाई है और पुलिस पर केस दर्ज न करने का आरोप लगाया है। 
 
वीडियो में देखा जा सकता है की शादी के फंक्शन में मारपीट हो रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गोरी ने लिखा, हेलो दोस्तो, मैं आपकी गोरी और आज जो मेरे साथ हुआ ऐसा किसी के साथ ना हो तो इसी के कारण मैं यह वीडियो अपलोड कर रही हूं। 
 
उन्होंने लिखा, दोस्तों 22 मई को मेरी बहन की शादी थी। जैसे कि मैं मैरटा सिटी में रहती हूं और मेरे पिता और भाई नहीं है तो मेरा एक बड़ा जीजा जावेद हुसैन है। जिन्होंने वैसे बोला कि आप शादी को किशनगढ़ में कर लो मैं सारा इंतजाम करा दूंगा तो मैंने उनके कहने पर किशनगढ़ शादी किया और मुझे नहीं पता था कि इनकी यह सारी साजिश है। 
 
गोरी ने लिखा, मुझे किशनगढ़ बुलाया और मुझ पर और मेरी टीम पर बहुत बुरी तरह से मेरी जीजू और उनके दोस्त भाई इन सब ने हमला करा और मैं कंप्लेंट गई कराने तो पुलिस वालों ने मेरी कंप्लेंट नहीं ली बोला कि घर का मामला है घर में निपटा लो और पुलिस वालों ने मुझे बहुत देर तक बिठाए रखा और बोला की सेल्फी लो। मैं एक अकेली लड़की हूं घर में और मेरी मां है और हमें इन सब लोगों से खतरा है। अगर मेरी जान को कुछ भी होता है मुझे मेरी मां मेरी टीम को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार यह लोग होंगे जिनके वीडियो में मैंने नाम लिए हैं। 
 
उन्होंने लिखा, मैं बस यही दरकाश करूंगी राजस्थान के लोगों से मुझे सपोर्ट मैं यही चाहूंगी राजस्थान सरकार से सर अशोक गहलोत जी और सचिन पायलट जी से कि मुझे सपोर्ट करें और जल्द से जल्द न्याय दिलाए और जिसकी गलती है उसको सजा मिले मेरी जान को खतरा है। 
 
बता दें कि गोरी नागोरी का असली नाम तस्लीमा बानो है। वह अपने डांस के लिए काफी फेमस हैं। गोरी, बिग बॉस 16 में भी नजर आई थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
ट्रेवल : मसूरी जाना चाहते हैं तो जानिए कहां रुके, क्या देखें और क्या न करें